Saturday, May 24 2025 | Time 07:37 Hrs(IST)
  • Jharkhand Weather Update: 29 मई तक गर्मी जाइए भूल! बदला रहेगा मौसम का मिजाज, तेज आंधी-बारिश और वज्रपात का अलर्ट जारी
बिहार


मुख्यमंत्री लघु उद्यमि योजना के लाभुक से रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ वायरल

मुख्यमंत्री लघु उद्यमि योजना के लाभुक से रिश्वत मांगने का ऑडियो हुआ वायरल

रंजन त्रिगुण/न्यूज़11 भारत


बिहार/डेस्क: कैमूर जिले में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. सरकार से लोगों को मिलने वाले मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में अधिकारी जांच के नाम पर रिश्वत की मांग करते हैं. ऐसा आरोप एक ऑडियो क्लिप के वायरल होने के बाद लगा है. अगर वायरल ऑडियो के अनुसार देखा जाए तो प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपए का रिश्वत के नाम पर घोटाला कैमूर में सिर्फ एक योजना में उद्योग विभाग के अधिकारी के द्वारा किया जा रहा है. इस प्रकार कई योजनाएं जिले में संचालित है.

 

कैमूर जिले में एक ऑडियो क्लिप बहुत तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें मुख्यमंत्री लघु उद्यमि योजना के लाभुक नुआंव प्रखंड के जैतपुरा के अरविंद राय से 15 से 20 हजार रुपए का मांग जांच करने के लिए किया जा रहा है. वही लाभुक द्वारा पहले 10 हजार रुपए पहले किश्त में देने की बात भी कही जा रही है और जिलाधिकारी से इस पूरे मामले पर कार्रवाई का मांग किया जा रहा. उद्योग विभाग के पदाधिकारी ने कहा अभी तक संज्ञान मामला नहीं आया है आएगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी.

 

लाभुक अरविंद कुमार राय ने बताया आटा चक्की मिल और बेसन पीसने के लिए उद्योग लगाने हेतु उद्योग विभाग में आवेदन किया था, जिसमें मेरा चयन भी कर लिया गया. जब पहली बार 50 हजार रुपए की राशि आई तो फील्ड कोऑर्डिनेटर विकास कुमार मिश्रा और उनके साथ मौजूद रहे पिंटू कुमार द्वारा 10 हजार रुपए ले लिया गया. जब दोबारा एक लाख रुपए किस्त आई तो उनके द्वारा 15 से 20 हजार रुपए की मांग की गई. जब वह लोग जांच स्थल पर पहुंचे तो 35 हजार रुपए की मांग करने लगे. जिसे मैं बातचीत का ऑडियो क्लिप रिकॉर्ड करके वायरल भी कर दिया है. जांच कर कारवाई किया जाए.

 

समाजसेवी सतीश कुमार यादव उर्फ पिंटू ने बताया मुख्यमंत्री उद्यमी योजना में प्रत्येक वित्तीय वर्ष में करोड़ों रुपए का घोटाला अधिकारियों द्वारा किया जा रहा है. ताजा मामला जैतपुर के लाभूक अरविंद कुमार राय के साथ हुई है. जिसे इसका लाभ दिलाने के नाम पर 10 हजार रुपए पहले उगाही कर लिया गया है. फिर 15 से 20 हजार रुपए का मांग किया जा रहा है. अधिकारियों द्वारा गरीबों से भी रिश्वत लिया जा रहा है. मैं जिलाधिकारी को भी ऑडियो भेज कर कार्रवाई का मांग किया हूं.

 

उद्योग विभाग के महाप्रबंधक हेमलता कुमारी ने बताया मुख्यमंत्री उद्यमी योजना के तहत लोगों को लाभ दिया जा रहा है. जो भी उसकी शर्तों को पूरा करता है उसी से कोई पैसे की डिमांड नहीं हुई है और न ही अब तक किसी के द्वारा कोई शिकायत किया गया है. शिकायत मिलता है तो जांच कमेटी बनाकर जांच कराई जाएगी.

 

अधिक खबरें
शाहिद अफरीदी के बयान पर सौरभ तिवारी का पलटवार, कहा-पाकिस्तान गरजता है, बरसता नही भारत जब बरसता है तो असर दिखता है
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 5:37 PM

JSCAके नए सचिव और पूर्व अंतरराष्ट्रीय क्रिकेटर सौरभ तिवारी आज भागलपुर पहुंचे. मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के भारत विरोधी बयानों पर जमकर प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि भारत सरकार का ऑपरेशन सिंदूर के तहत जो भी कार्रवाई हुई वो बिल्कुल सही दिशा में और कड़ी थी. इसी दौरान जब मीडिया ने शाहिद अफरीदी के हालिया बयान पर सवाल किया तो सौरभ तिवारी ने दो टूक जवाब दिया. सौरभ तिवारी ने कहा कि पाकिस्तान का वही हाल है जो कहावत में कहा गया है, जो गरजता है वो बरसता नहीं है. लेकिन भारत सरकार गरजती नहीं है जब बरसती है, तो उसका असर पाकिस्तान साफ़ महसूस करता है. ऑपरेशन सिंदूर पूरी तरह से सफल और सटीक रहा.

भागलपुर में विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारी शुरू, जिलाधिकारी की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 4:18 PM

भागलपुर में आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में एक अहम समीक्षा बैठक आयोजित की गई. जिसमें चुनावी तैयारियों की गहन समीक्षा की गई. बैठक की अध्यक्षता खुद जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी ने की. इस बैठक में अप निर्वाचन पदाधिकारी श्वेता कुमारी, उप विकास आयुक्त प्रदीप कुमार सिंह सहित कई वरीय अधिकारी मौजूद रहे बैठक में मुख्य रूप से मतदान केंद्रों की व्यवस्था, केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के ठहराव की योजना और मतदाताओं की संख्या के अनुसार केंद्रों के पुनर्संयोजन, जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा की गई. डॉ. चौधरी ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया कि जिन मतदान केंद्रों पर मतदाता अधिक हैं. उनके पास के केंद्रों पर ट्रांसफर कर व्यवस्था बनाई जाए, ताकि भीड़ प्रबंधन में सहूलियत हो. साथ ही केंद्रीय फोर्स के लिए सुरक्षित और उचित ठहराव की व्यवस्था सुनिश्चित करने को भी कहा गया.

पंचायत समिति सदस्य से 10 लाख की रंगदारी, धमकी भरा पत्र फेंक कर दी गई जान से मारने की चेतावनी
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 4:11 PM

भागलपुर सुल्तानगंज प्रखंड के कुमैठा पंचायत के पंचायत समिति सदस्य पवन कुमार यादव से अज्ञात बदमाशों ने 10 लाख रुपये की रंगदारी मांगी है.

भागलपुर में 27 से 29 मई तक लगेगा आयुष्मान कार्ड कैंप, जिलाधिकारी ने की समीक्षा बैठक
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 4:05 PM

भागलपुर के समीक्षा भवन सभागार में आज जिलाधिकारी डॉ. नवल किशोर चौधरी की अध्यक्षता में आयुष्मान भारत योजना को लेकर एक अहम बैठक आयोजित की गई. बैठक में कहा गया कि जिले भर में तीन दिवसीय विशेष कैंप लगाए जाएंगे, जिसमें लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने की सुविधा दी जाएगी. जिलाधिकारी ने अपील की कि लोग इस अवसर का भरपूर लाभ उठाएं और अपना आयुष्मान कार्ड अवश्य बनवाएं. उन्होंने बताया कि इस कार्ड के जरिए देशभर के किसी भी अस्पताल में 5 लाख रुपये तक का निशुल्क इलाज संभव है. इस बैठक में कहलगांव के एसडीएम धनंजय कुमार सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे. तो अगर आप भागलपुर जिले में हैं और अभी तक आपका आयुष्मान कार्ड नहीं बना है तो 27 से 29 मई के बीच इन कैंपों में जरूर पहुंचिए.

भागलपुर सदर अस्पताल में मॉडल लेबर वार्ड का उद्घाटन, प्रसूताओं को मिलेगी बेहतर सुविधा
मई 23, 2025 | 23 May 2025 | 3:58 PM

भागलपुर सदर अस्पताल में आज मॉडल लेबर वार्ड का उद्घाटन किया गया. सदर अस्पताल में इस आधुनिक लेबर वार्ड का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉ. अशोक प्रसाद, अस्पताल प्रभारी डॉ. राजू और अस्पताल मैनेजर आशुतोष कुमार ने फीता काटकर संयुक्त रूप से किया.