शयामानंद सिंह/न्यूज़11 भारत
बिहार/डेस्क: भागलपुर के नवगछिया थाना क्षेत्र अंतर्गत इस्माइलपुर पश्चिमी भिट्ठा के पछियाड़ी टोला निवासी संतोष यादव ने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी सोमवार की देर रात जम्मू-कश्मीर के नौशेरा सेक्टर में आतंकियों के खिलाफ सर्च ऑपरेशन के दौरान वे शहीद हो गए. इस दुखद खबर से पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. मंगलवार को जब यह समाचार गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो गई. संतोष यादव की शहादत पर पूरे इलाके को गर्व है, लेकिन उनके परिवार पर दुःख का पहाड़ टूट पड़ा है. पूर्णिया सांसद और जन अधिकार पार्टी के प्रमुख पप्पू यादव शहीद संतोष यादव के परिजनों से मिलने गांव पहुंचे.
उन्होंने शहीद की पत्नी को एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी और आश्वासन दिया कि वह उनके बच्चों की पढ़ाई और पालन-पोषण की पूरी जिम्मेदारी उठाएंगे. उन्होंने खास तौर पर शहीद की बड़ी बेटी को दारोगा बनाने का वादा किया. इस दौरान उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि जब तक सरकार चार करोड़ रुपए की मुआवजा राशि, शहीद की पत्नी को सरकारी नौकरी और सभी बच्चों को भविष्य में रोजगार नहीं देती, वे चुप नहीं बैठेंगे. उन्होंने सरकार से सवाल किया कि आखिर कब तक देश के जवान यूं ही शहीद होते रहेंगे और नेता सिर्फ बयानबाज़ी करते रहेंगे? गांव में पप्पू यादव के आगमन पर भारी भीड़ उमड़ पड़ी. उनके सुरक्षाकर्मियों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी लेकिन लोगों ने एक सुर में कहा "संतोष यादव अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, संतोष तेरा नाम रहेगा.