मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: बेरमो अनुमंडल स्थित पेटरवार प्रखंड के बुंडू पंचायत स्थित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी के ऐतिहासिक आवासीय कार्यालय परिसर की 60 डिसमिल जमीन पर अवैध कब्जे की कोशिश की गई, जिसे प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई कर विफल कर दिया. सरकारी जमीन पर दीवार खड़ी करने का प्रयास किया, ताकि बाद में इस पर पक्का मकान बनाकर कब्जा जमाया जा सके.
जैसे ही इस अवैध निर्माण की जानकारी अंचल प्रशासन को मिली, अंचलाधिकारी अशोक राम ने तत्काल पहुंचकर निर्माण कार्य को रुकवाया और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी दी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि सरकारी जमीन पर किसी भी प्रकार का अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. मामले की गंभीरता को देखते हुए अंचलाधिकारी ने उक्त स्थल पर धारा 144 लागू कर दी है, ताकि कोई भी व्यक्ति या समूह दोबारा इस जमीन पर कब्जा करने की हिम्मत न कर सके.
बताते चले कि भारत की आजादी से पहले 1882 में स्थापित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी कार्यालय के नाम पर दर्ज है. इस परिसर में शिक्षा विभाग का कार्यालय, एमडीएम का गोदाम और पुराने भवन मौजूद हैं, जबकि चारों ओर काफी बड़ा भूभाग खाली पड़ा है. विभागीय उदासीनता और देखरेख के अभाव में ऐतिहासिक सरकारी भूमि अब अतिक्रमणकारियों के निशाने पर आ गई है. ग्रामीणों का कहना है कि उक्त स्थल पर क्षेत्र की शिक्षा व्यवस्था का संचालन और निगरानी का केंद्र हुआ करती थी, लेकिन विभागीय उपेक्षा के कारण भवन जर्जर अवस्था में पहुंच गया है और परिसर की साफ-सफाई व घेराबंदी न होने से अतिक्रमण की चपेट में आ रही है.अंचल अधिकारी अशोक राम ने कहा कि उक्त जमीन पर हो रहे कार्य को तत्काल रोक दिया गया है और धारा 144 लागू कर दी गई है.