सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: असम राज्य के ऊर्जा विभाग की टीम पतरातू पहुंची. टीम यहां पहुंच कर लेक रिसॉर्ट के सरोवर बिहार में जेवीवीएनएल और जेवीएसएनएल के अधिकारियों के साथ विचार विमर्श किया. इसके बाद निर्माणाधीन पीवीयूएनएल प्लांट और पतरातू कटिया ग्रिड का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने यहां की ऊर्जा उत्पादन और व्यवस्था को देखा. साथ ही झारखंड में ऊर्जा उत्पादन और ऊर्जा व्यवस्था को लेकर क्या-क्या प्रयास और किया जा रहा है के बारे में जानकारी ली. इस दौरान असम के विधायक शिव मणि बोरा ने कहा कि 2035 तक झारखंड ऊर्जा उत्पादन के मामले में समृद्ध हो जाएगा. इससे असम सरकार भी बिजली लेगी.
उन्होंने यह भी कहा कि उनकी टीम झारखंड के कई बिजली उत्पादन केंद्रों का जायजा ले चुके हैं. साथ ही पतरातू डैम, गेतलसूद डैम का भी जायजा लिया है. ताकि इस तरह का असम में भी प्रोजेक्ट बना सके. मौके पर असम के विधायक शिवमणि बोरा, पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग के अध्यक्ष रमेंद्र नायक कोलीता, जेवीवीएनएल के महाप्रबंधक दिनेश कुमार सिंह, जेयूएसएनएल के महाप्रबंधक राज लाल पासवान, सुपरिंटेंडेंट इंजीनियर प्रवीण कुमार,अधीक्षण अभियंता सकला हेंब्रम, कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार, विद्युत कार्यपालक अभियंता नवलेश कुमार, सहायक विद्युत अभियंता रोहिताश कुमार, रविकांत कुमार आदि शामिल थे