न्यूज11 भारत
रांचीः एशिया कप 2022 क्रिकेट मैच के सुपर-चार में शामिल होने वाली सभी टीमों का फैसला फाइनल हो गया है. भारत के अलावे श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीम ने सुपर-चार में जगह बना ली है. पाक की टीम सुपर चार में एंट्री मारने वाली सबसे आखिरी टीम रही है. बता दें, शुक्रवार को हॉन्ग कॉन्ग को 155 रनों से करारी मात देकर पाकिस्तान ने यह उपलब्धि हासिल की है. पाक के साथ मैच में हॉन्ग कॉन्ग की टीम 194 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए महज 38 रनों पर सिमट कर रह गई.
एशिया कप 2022 के सुपर-चार में अब भारत, श्रीलंका, अफगानिस्तान और पाकिस्तान की टीमें एक-दूसरे के साथ भिड़ेंगे. सुपर-चार में कुल 6 मैच होंगे और टॉप-2 पर खत्म करने वाली टीम फाइनल में पहुंचेगी. बता दें, इसमें भारत और पाकिस्तान के बीच रविवार को दुबई में ब्लॉकबस्टर मुकाबला होना है.
अफगानिस्तान-श्रीलंका बीच टक्कर आज, 11 सितंबर को होगा फाइनल मुकाबला
सुपर-चार में जगह बनाने वाली सभी चार टीम अब एक-दूसरे से एक बार भिड़ेगी. सुपर-चार के पहले मैच में शनिवार (3 सितंबर) को श्रीलंका और अफगानिस्तान का मैच होगा. इसके बाद चार सितंबर (रविवार) को भारत-पाकिस्तान के बीच ब्लॉकबस्टर मुकाबला खेला जाना है. वहीं भारत अपना अगला मैच 6 सितंबर को श्रीलंका के खिलाफ खेलेगा. वहीं 7 सितंबर को पाकिस्तान-अफगानिस्तान, जबकि आठ सितंबर को भारत और अफगानिस्तान एक-दूसरे से मुकाबला करेंगे. सुपर-चार का आखिरी मैच 9 सितंबर को श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच होगा. फिर दो दिन बाद 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा.
सुपर-4 शेड्यूल
सभी मैच भारतीय समय केस अनुसार शाम 7.30 बजे से शुरू होंगे.
3 सितंबर: अफगानिस्तान बनाम श्रीलंका, शारजाह
4 सितंबर: भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई
6 सितंबर: श्रीलंका बनाम भारत, दुबई
7 सितंबर: पाकिस्तान बनाम अफगानिस्तान, शारजाह 8 सितंबर: भारत बनाम अफगानिस्तान, दुबई
9 सितंबर: श्रीलंका बनाम पाकिस्तान, दुबई
11 सितंबर: फाइनल, दुबई