न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः- आज रांची के हेरिटेज सोसायटी के द्वारा अपने तृतीय अन्तर्राष्ट्रीय सम्मेलन के उपलक्ष्य में आयोजित “ वैश्विक विरासत सम्मेलन” में अशोक भगत बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. इस कार्यक्रम में आदिवासी विरासत पर वृहद् चर्चा की गयी, साथ ही डॉ० रत्ना सिंह जी द्वारा लिखित पुस्तक थारु जनजाति का विमोचन व झारखंड हेरिटेज ओलंपियाड का शुभारम्भ किया गया. इस दौरान आईसीपीआर के मेम्बर सेक्रेटरी डॉ. सच्चिदानन्द मिश्रा, भारत अध्ययन केंद्र बीएचयू के डॉ. विजय शंकर शुक्ला, डीएसपीएमयू, राँची के कुलपति डॉ. तपन कुमार शांडिल्य, पद्मश्री मधु मंसूरी जी, हेरिटेज सोसाइटी के डायरेक्टर जेनरल डॉ. अनंताशुतोष जी सहित अन्य देशों के प्रतिनिधि उपस्थित रहें.