न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: पलामू से एक सनसनीखेज खबर सामने आ रही है. जहां मात्र तीन हजार रुपए के लिए तीन दोस्तों ने मिलकर एक दोस्त की पत्थरों से कूचकर हत्या कर दी. पलामू पुलिस ने बताया कि पांकी थाना क्षेत्र के बरदाग जंगल से दो जून को एक अज्ञात युवक का शव बरामद किया गया था. शव की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के पिंड्रा का निवासी सुनेश्वर यादव के रूप में हुई. जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई.
क्या है पूरा मामला
जांच के दौरान सुनेश्वर के परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह अपने तीन दोस्तों के साथ घूमने गया था और 30 मई से ही लापता था. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मुकेश कुमार, कुलदीप उरांव, सोनू कुमार को हिरासत में लिया. इसके बाद दोस्तों ने सुनेश्वर की हत्या की पूरी कहानी बताई. आरोपियों ने बताया कि सुनेश्वर यादव ने अपने दोस्त सोनू कुमार को तीन हजार रुपए उधार दिया था. पिछले कुछ दिनों से वह लगातार सोनू पर पैसा लौटाने का दबाव बना रहा था. जिसके बाद सोनू ने अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर सुनेश्वर की हत्या की योजना बनाई और सुनेश्वर को पार्टी के नाम पर पांकी के बरदाग जंगल बुलाया. जहां तीनों दोस्तों ने मिलकर सुनेश्वर यादव की पत्थर से कूच-कूचकर हत्या कर दी और कुछ दूर शव को पत्तों से छुपा दिया.