सुमित कुमार पाठक/न्यूज़11 भारत
पतरातू/डेस्क: पतरातू थाना क्षेत्र अंतर्गत सांकुल गांव का रहने वाला एक युवक अनिल साव के गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है. गुमशुदगी को लेकर युवक के पत्नी जयंती देवी ने पतरातू थाना को आवेदन देकर खोज बिन करने की गुहार लगायी है. थाना को दिये आवेदन में बताया गया है कि 12 मई को वे अपने अवास सांकुल बस्ती से कहां गए पता नहीं चल पा रहा है.
परिजनों ने काफी खोजबीन भी कि लेकिन कोई पता नहीं चला. लेकिन अब तक गुमशुदा अनिल का कुछ पता नहीं चल पाया है.