न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी रांची में बुधवार देर रात नगर निगम की टीम के अतिक्रमण हटाओ अभियान ने नया बवाल खड़ा कर दिया. रात 11 बजे के बाद हुई अचानक कार्रवाई से नाराज दुकानदारों ने गुरुवार सुबह सड़क पर जाम लगाकर जोरदार प्रदर्शन किया. दुकानदारों का आरोप है कि बिना किसी पूर्व सूचना के उनकी दुकानों और ठेलों को हटाया गया, जिससे उन्हें भारी नुकसान उठाना पड़ा.
जानकारी के अनुसार, नगर निगम की टीम ने रात को अस्थायी अतिक्रमण हटाने का अभियान चलाया, जिसमें मोरहाबादी में सड़क पर सब्जी बेचने वाले दुकानदारों के करीब आधा दर्जन ठेले जब्त कर लिए गए और अस्थायी संरचनाओं को तोड़ दिया गया.