सुमित कुमार पाठक/न्यूज 11 भारत
पतरातू/डेस्क: मुहर्रम के अवसर पर रविवार को पतरातू क्षेत्र में मुस्लिम धर्मावलंबियों ने निशान और ताजिया के साथ जुलूस निकाली. इसमें सांकुल, पतरातू और जयनगर, सोलिया, पलानी,उचरिंगा, तालाटांड़,पालू, पिपरी टोला, हफूआ, रोचाप के मुस्लिम धर्मावलंबियों ने बाजे गाजे के साथ जुलूस निकाली. जिसमें अल्लाह हू अकबर, नारे तकबीर, या हुसैन के नारों से गूंजा पूरा पतरातू क्षेत्र गूंज उठा. जबकि इस अवसर पर मुस्लिम धर्मावलंबियों की भारी भीड़ देखी गई. मुहर्रम के दसवीं को पतरातू क्षेत्र के तीन जगह पालू, उचरिंगा और पतरातु में मेला का आयोजन हुआ. जिसमें मुस्लिम धर्मावलंबियों ने एक से बढ़कर एक कला करतब दिखाई. मौके पर अब्दुल कयूम अंसारी, सलीम अंसारी,वारिस खान, मुश्ताक अंसारी, वाहिद अंसारी, हामिद अंसारी, कलाम अंसारी, अलीम अंसारी, सरफुद्दीन अंसारी, नौशाद अंसारी, एहसान अंसारी, हुसैन अंसारी, अली अंसारी, मंसूर अंसारी, सलाउद्दीन अंसारी, शमीम अंसारी, असगर अंसारी, लियाकत अंसारी, अशरफ अंसारी, कलीम अंसारी, शहादत अंसारी, जमालुद्दीन अंसारी, असीम कुरैशी, राजू कुरैशी, खुर्शीद आलम, नदीम सरवर, सयूब अंसारी, शौकत खान आदि शामिल थे.