देश-विदेशPosted at: जून 18, 2025 एयर इंडिया का एक और विमान वापस लौटा भारत, अबकी बार ज्वालामुखी विस्फोट ने रोकी रफ्तार
लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी में हुआ था जबरदस्त विस्फोट

न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: लीजिये, एयर इंडिया का विदेश जा रहा एक और विमान रास्ते से वापस लौट आया है. अब तक एयर इंडिया की फ्लाइट तकनीकी खराबी के कारण या फिर ईरान और इजराइल युद्ध के कारण कैंसिल हुईं या फिर उन्हें अपना रास्ता बदलना पड़ा, लेकिन इस बार एयर इंडिया के विमान को अलग ही कारण से वापस लौटना पड़ा. खबर है कि AI2145 दिल्ली के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे से इंडोनेशिया के बाली के लिए उड़ान भरी. तभी इंडोनेशिया से एक ज्वालामुखी विस्फोट की खबर आयी. ज्वालामुखी फटने के बाद यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए एयर इंडिया की फ्लाइट को दिल्ली वापस लौटना पड़ा.
फ्लोरेस के पूर्वी द्वीप पर स्थित माउंट लेवोटोबी लाकी-लाकी ज्वालामुखी आज अचानक सक्रिय हो गया जिससे निकली आग और राख 10 किलोमीटर के एरिया में फैल गयी. विस्फोट इतना जबरदस्त था कि इसकी विकरलता 150 किलोमीटर दूर तक देखी गयी. ज्वालामुखी विस्फोट से स्थानीय क्षेत्रों में हड़कम्प मच गया.समय रहते विस्फोट की जानकारी मिलने के बाद बाली जा रहे एयर इंडिया के विमान को वापस मोड़ना बेहतर समझा गया. इंडोनेशिया के एविएन विभाग ने भारतीय विमान को स्थिति की गंभीरता देखते हुए वापस लौटने की सलाह दी थी. विमान दिल्ली वापस आ चुका है और सभी यात्री सुरक्षित बताये जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: Gemini 2.5 Pro और Gemini 2.5 Flash का मुफ्त इस्तेमाल भी कर सकेंगे यूजर्स