प्रमोद कुमार/न्यूज़11 भारत
बरवाडीह /डेस्क: बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के गढवाटॉड में आवास जियो टैग के नाम पर पँचायत सेवक के द्वारा पैसे लेने का मामला प्रकाश में आया है. इस संबंध में भुक्तभोगी परिवारों ने गढवाटॉड मे स्टेडियम शिलान्यास के दौरान मनिका विधायक रामचन्द्र सिंह को आपबीती सुना न्याय की गुहार लगाई है. मामला पंचायत क्षेत्र के गढवाटॉड मैदान के पूर्वी इलाके से जुड़ा है जहां आवास प्लस में नाम जुड़वाने व जियो टैग करने के नाम पर एक हजार से लेकर पन्द्रह सौ दो हजार तक दर्जनों ग्रामीणों से वसूली की गई है. वसूली कोई और नही, बल्कि तत्कालीन पंचायत सेवक व पँचायत सहायक ने किया है.
दिलचस्प बात यह है कि जिन जिन लोगो से रुपए लिए गए है, उनका जियो टैग ही नही है. जिसके बाद यह मामला खुला है. गांव की प्रमिला देवी तबसुम बीबी रूबी देवी,कलावती देवी,पूनम देवी,नाजमा बीबी सोनी देवी,सबीबा बीबी सुरेश तुरी समेत दर्जनों ग्रामीणों ने बताया कि आवास के लिए तरस रहे है तथा मिट्टी के मकान व झोपड़ी में रहने को विवश है. इसी गरीबी का फायदा पंचायत सेवक व पँचायत सहायक ने घर पहुंचकर घर का फोटो लिया तथा रुपये की ठगी किया है. महिलाओं ने कहा कि पंचायत क्षेत्र में जिन लोगो के पक्के मकान व पूर्व में आवास मिला है उन्हीं लोगो का पुन: नाम जोड़ा गया है. महिलाओं ने विधायक से जांच कर आवास आवंटित करने की मांग की है. वहीं पंचायत सेवक ने पैसा लेने का आरोप को बेबुनियाद बताया है. उन्होंने कहा कि आरोप सरासर निराधार है.
यह भी पढ़ें: बसिया एसडीओ सहित डीसीएलआर, बीडीओ और सीओ ने इंडोर स्टेडियम के प्रांगण में किया पौधरोपण