संतोष कुमार/न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्क: खबर बेतिया से हैं जहां अज्ञात लोगों के द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ अनोखा विरोध किया गया हैं. सड़क पर बनाया गया पाकिस्तान का झंडा. पाकिस्तानी झंडे के ऊपर वाहन रौंदते हुए गुजर रहे थे.
बेतिया में जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में आक्रोश का माहौल है. इसी बीच बेतिया में पाकिस्तान के खिलाफ विरोध का एक अनोखा तरीका सामने आया है. मुफस्सिल थाना के गोड़वा टोला के समीप मुख्य सड़क पर लोगों ने पाकिस्तान का झंडा बनाकर विरोध दर्ज कराया है.
यह झंडा सड़क पर इस तरह बनाया गया है कि उस पर से हर आने-जाने वाला वाहन गुजरते हुए उसे रौंदता है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यह प्रतीकात्मक विरोध उस देश के खिलाफ है, जो बार-बार भारत में आतंक फैलाने की साजिश करता है. उन्होंने कहा कि यह कदम देश के जवानों को श्रद्धांजलि देने और पाकिस्तान को कड़ा संदेश देने के लिए उठाया गया है.
इस विरोध प्रदर्शन का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. लोग इसे पाकिस्तान के खिलाफ जनता की नाराजगी का प्रतीक मान रहे हैं और देशभर में ऐसे ही तीव्र विरोध की मांग कर रहे हैं.
स्थानीय लोगों ने यह भी कहा कि जब तक पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आता, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा.