न्यूज11 भारत
बिहार/डेस्क: मुंगेर मे ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं इमारत शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के आह्वान पर आज वक्फ संशोधन कानून 2025 के विरोध में आम सभा का आयोजन. मुंगेर के नगर भवन परिसर में हजारों की संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग हुए मौजूद . सभी ने दिया नारा वक्फ कानून , आरएएस , और बीजेपी से आजादी , हम ले कर रहेंगे आजादी .
वक्फ का विरोध
वक्फ संशोधन कानून 2025 का विरोध मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा पूरे देश मे विरोध किया जा रहा है. उसी सिलसिले में आज मुंगेर में भी तहफ्फुज औकाफ कमिटी खानकाह रहमानी मुंगेर की ओर से एक जन सभा का आयोजन नगर भवन मे किया गया, जिसकी अध्यक्षता इमारत शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने की , ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड एवं इमारत शरिया बिहार, झारखंड, उड़ीसा और पश्चिम बंगाल के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी के नेतृत्व में रैली निकाली गई. इस सभा में आरजेडी के पूर्व प्रत्याशी और उसके समर्थक भी मौजूद थे . हाथों में वक्फ कानून के विरोध के स्लोगन लिखी तख्तियां के साथ लोगों ने एक साथ नारा भी लगाया , कि हमें चाहिए आजादी , हम ले कर रहेंगे आजादी , वक्फ कानून से आजादी , आरएएस से आजादी , बीजेपी से आजादी .
सभा के अंत मे जन सैलाब को संबोधित करते हुए अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने लोगो को सबसे पहले वक्फ क्या है और ये कैसे काम करता है इसके बारे मे लोगो को बताया कि किस तरह से बच्चे के जन्म से लेकर मरण तक समाज में वक्फ की भूमिका क्या है,ये किस तरह से अगड़ा- पिछड़ा, ऊंच- नीच सभी को एक प्लेटफॉर्म पर लाकर सभी को एक समानता देता है और वर्तमान सरकार किस तरह से एक ट्रस्ट के 1400 सालों के इतिहास को रद्दो बदर करना चाहती है. उन्होंने यह भी कहा कि अगर वक्फ संशोधन बिल 2025 खारिज नहीं किया गया तो एक दौर ऐसा भी आएगा जब आप अपने बाप- दादा की मौत के बाद उन्हें जमीन मे दफ्न करने के लिए विदेशों कि तर्ज पर जमीन खरीदनी पड़ेगी. इसके बाद उन्होंने मंच पर से इस्तेमाई दुआ भी किया.