कृपा शंकर/न्यूज 11 भारत
बोकारो/डेस्क :-सियालजोरी थाना क्षेत्र स्थित बनगडिया के बांधवाटांड़ में एक ट्रेकर और मोपेड की टक्कर हो गई. इस सड़क दुघर्टना में मोपेड सवार करीब 65 वर्षीय नाना तथा 5 वर्षीय नाती की मौत हो गई. वहीं, मृतक की 32 वर्षीय बेटी और 7 वर्षीय नातिन घायल हो गए. बच्ची का हालत गंभीर है. इस घटना में मृतक की पहचान चंदाहा निवासी गुलाल अंसारी व उनके नाती एहसान अंसारी के रूप में हुई. बताया जाता है कि ट्रेकर स्कूली बच्चों को छोड़कर लौट रहा था.
चंदनकियारी से बेटी और नाती-नातिन को लेकर घर आ रहा था गुलाल अंसारी-
बेटी का ससुराल संथालडीह स्थित कांकीबजार है. रेशमा परवीन तथा दोनों बच्चों को चंदनकियारी तक दामाद पहुंचाया गया. जहां से गुलाल अंसारी अपने मोपेड से ला रहा था. गुलाल अंसारी के मोपेड में बेटी रेशमा बीबी और नाती एहसान तथा नातिन आयात परवीन सवार थे. इसी दौरान सियालजोरी के बाधवाटाड में विपरीत दिशा से आ रही ट्रेकर ने सीधा टक्कर मार दी. मौके पर ही एहसान अंसारी का मौत हो गई. जबकि घायल गुलाल अंसारी तथा आयात परवीन को सदर अस्पताल ले जाया गया. जहां, इलाज के क्रम में गुलाल अंसारी की भी मौत हो गई. वहीं, आयात परवीन गंभीर रूप से चोटिल है. सूचना मिलते ही सियालजोरी पुलिस घटनास्थल पहुंची. बनगड़िया से ट्रेकर को जब्त कर थाना ले आई.
आक्रोशित ग्रामीणों ने थाना के सामने किया सड़क जाम-
घटना सूचना पर भारी संख्या में गांव के ग्रामीण, मृतक के परिजन संग सियालजोरी थाना पहुंचे. घटना से आक्रोशित ग्रामीणों बड़ी संख्या में सियालजोरी थाना पहुंचे. थाना के सामने सड़क जाम कर दिया गया. लोग मुआवजा की मांग करने लगें. वहीं, कुछ लोग बवाल कर रहे थे. माहौल की गर्माहट को भांपते हुए अतिरिक्त पुलिस बल बुलाया गया. बवाल कर रहे लोगों को अधिकारियों तथा ग्रामीणों ने समझा बुझाकर शांत कराया.
मृतक को 2-2 लाख रुपए तथा घायल को इलाज के लिए 50 हजार-
घटना की गंभीरता को देखते हुए चास अनुमंडल पदाधिकारी, एसडीपीओ, चंदनकियारी के अंचलाधिकारी सहित विभिन्न थाना से पहुंची पुलिस मौजूद थी. अधिकारियों ने सरकारी प्रावधान के तहत मुआवजा, हीट एण्ड रन के तहत मृतक के परिजनों को 2-2 लाख रूपये का भरोसा दिलाया गया. वहीं, घायल के इलाज के लिए पचास हजार रुपये देने की बात कही. इसके बाद ग्रामीणों ने जाम हटा लिया.