झारखंड » बोकारोPosted at: मई 17, 2025 बोकारो थर्मल थाना की. पुलिस ने वारंटी बांग सिंह को गिरफ्तार कर भेजा जेल
राजेश कुमार/न्यूज11 भारत
बोकारो/डेस्कः- बोकारो थर्मल थाना की पुलिस ने छापेमारी कर वारंटी बाग सिंह को गिरफ्तार करने में सफलता पाई है. इसके खिलाफ अवैध कोयला चोरी करने से संबंधित मामला बोकारो थर्मल थाना में कांड संख्या 101/14, G R no -978/14 के तहत स्थाई वारंट निर्गत था. बोकारो थर्मल थाना प्रभारी सह इंस्पेक्टर पिंटू यादव ने बताए कि गिरफ्तार वारंटी बांग सिंह गोविंदपुर टीसी कॉलोनी का रहने वाला है जो लगभग दस वर्षों से फरार था . गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर उसे न्यायिक हिरासत में तेनुघाट जेल भेजा गया है.