झारखंड » कोडरमाPosted at: अगस्त 07, 2025 हाथी ने एक गाय को गंभीर रूप से किया घायल, हाथियों के आंतक से पशुपालक परेशान

प्रशांत शर्मा/न्यूज11 भारत
कोडरमा/डेस्क:- नवलशाही क्षेत्र में करीब एक सप्ताह पूर्व से जंगली हाथियों के आतंक से पशुपालक परेशान हैं. एक बार फिर जंगली हाथियों ने नवलशाही थाना क्षेत्र अंतर्गत शेरसिंघा गांव में मंगलवार की देर रात्रि को जमकर उत्पात मचाया हैं. इस दौरान एक किसान के खेत के बगल में बनाए गए मचान में बांधा एक गाय को पटकर मारा डाला, वहीं एक गाय को गंभीर रूप से कर दिया हैं. दोनों गाय बन्दरचौकवा गांव निवासी बलराम मेहता पिता भगवत मेहता का बताया जा रहा हैं. इसके पूर्व भी गत बुधवार की रात्रि को धरगांव गांव में हाथिओं के हमले से तीन गाय की मौत हो गई थी, जबकि तीन गाय घायल हो गया था. गत एक दिन बाद हाथी ने गुरुवार रात्रि को भी फुलवरिया पंचायत के जादू अहरा के पास हाथी के हमले से दो पशुओं की मौत हो गयी थी जबकि तीन पशु घायल हो गया था. जानकारी के अनुसार रोज की तरह गुरुवार देर शाम को भी फुलवरिया के जादू अहरा के समीप झोपड़ी में पशुओं को बांधा गया था. इसी दौरान गुरुवार रात को हाथी ने आतंक मचाते हुए फसलों को नष्ट किया. जिसके बाद प्रदीप कुमार मेहता के झोपड़ी में बांधे दोनों गाय को मार डाला था. जबकि एक गाय घायल है. श्रीकांत मेहता और लक्ष्मण मेहता के गाय को घायल कर चुका हैं. स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि वे खेती के साथ अपने मवेशिओं को भी खेत के समीप रखते हैं और वहीं रात्रि विश्राम करते हैं. लगातार क्षेत्र में हाथिओं के बढ़ते हमलों से वें भयभीत हैं और खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं. वहीं घटना के बाद पीड़ित पशुपालक बलराम मेहता ने वन विभाग से हाथियों को सुरक्षित तरीके से खदेड़ने और मारे गए पशुओं की क्षति का उचित मुआवजा देने की मांग की हैं. बुधवार की सुबह करीब पांच बजे दो हाथीयों को ग्रामीणों ने पुरनानगर पंचायत के खटोलिया गांव के खेत समीप में देखा था. जिसके बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल हैं.