झारखंड » पलामूPosted at: मई 12, 2025 क्या प्रशासन बड़ी घटना का इंतजार कर रहा ? -अरुणा शंकर
संतोष श्रीवास्तव/ न्यूज़ 11 भारत
पलामू/डेस्कः- प्रथम महापौर अरुणा शंकर ने चैनपुर नेउरा रोड मैं बने बड़े-बड़े गड्ढों को निजी खर्च से जीएसईबी मंगवा कर भरवाते हुए समतल करवाया. प्रथम महापौर ने कहा हमारे सांसद आने वाले हैं मैं उनसे इस मार्ग को तत्काल रिपेयर कराने को अनुरोध करूंगी ताकि बरसात से पहले यह मार्ग चलने योग्य बन सके l प्रथम महापौर ने दुख भरे शब्दों में कहा आखिर जिला प्रशासन इस मार्ग को बनाने में खामोश क्यों है अगर बना नहीं पा रही तो कम से कम इस मार्ग को जीएसबी डालकर अच्छे से रिपेयर तो कराया ही जा सकता था लेकिन धरना प्रदर्शन हुए कई आश्वासन मिले पर स्थिति यथावत है. प्रथम महापौर ने कहा लगता है प्रशासन किसी बड़ी घटना का इंतजार कर रहा. प्रथम महापौर ने कहा मैं इस मुद्दे को माननीय सांसद एवं माननीय वित्त मंत्री के संज्ञान में दी हूं जिसका निराकरण जल्द होने का आश्वासन मिला है और मैं एक बार पुण सबों से अनुरोध करूंगी इस मार्ग का कार्य यथाशीघ्र लगाया जाए.