प्रेम कुमार सिंह/न्यूज 11 भारत
भरनो/डेस्क: भरनो प्रखण्ड अंतर्गत करंज थाना क्षेत्र के कानारवां गाँव में गुरुवार को करंज थाना प्रभारी आशीष केशरी के द्वारा गांव ग्रामीणों के साथ बैठक कर सामाजिक कुरूतियों के खिलाफ जागरूकता अभियान चलाया गया.जहाँ उन्होंने डायन बिसाही प्रथा,मानव तस्करी,साईबर अपराध, सड़क सुरक्षा,नशापान, डिजिटल अरेस्ट,इलाके में अफीम की खेती की रोकथाम को लेकर उपस्थित लोगों को जागरूक किया. और कहा किसी भी तरह के अफवाह में धयान न दें समाज मे उतपन्न कुरीतियों से बचे और दूसरों को भी बचाएँ.साथ ही उन्होंने कहा समाज मे बहुत सी कुरीतियां मन मे घर कर गई है ,इसे नजर अंदाज करते हुए अपने बच्चों को बेहतर शिक्षा दें तभी समाज का कल्याण हो सकता है.साथ ही थाना प्रभारी द्वारा इमरजेंसी की स्थिति में डायल 112 के सम्बंध में भी जानकारी दी गई.
यह भी पढ़ें: गढ़वा के केतार मुकुंदपुर मुख्य पथ से पंडा नदी तक सड़क निर्माण में अनियमितता आरोप