झारखंडPosted at: जुलाई 06, 2025 जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय की 11वीं कक्षा की बच्ची का ब्रेन में ब्लड जम जाने की वजह से कटक में मौत

गौरव पाल?न्यूज 11,भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: जमशेदपुर:बहारागोड़ा प्रखंड के खेडूआ पंचायत अंतर्गत सरसाबेड़ा निवासी तपन नायक का एक मात्र पुत्री तनुश्री नायक ब्रेन में ब्लड जम जाने की बजह से कटक अस्पताल में देहांत हो गया.बताया गया की वे जयपुरा प्लस टू उच्च विद्यालय के कक्षा 11वीं की छात्रा थी.वे काफी दिनों से बीमार थी.परिजनों ने कहा कि पिछले कई साल पहले तनुश्री जब छोटी थी कहीं पर गिर कर घायल हो गई थी. उस समय इलाज होने के बाद काफी हद तक ठीक हो चुकी थी. लेकिन अचानक बीते कुछ दिन पहले फिर से बीमार होने पर उसको बारीपदा हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. वहां से बेहतर इलाज के लिए ओड़िसा के कटक में भर्ती कराया गया था. वही पर इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गया.
रविवार को शव घर लाने के बाद सभी परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. इस घटना में गांव के सभी लोग शोक प्रकट किया है. वही जयपूरा प्लस टू उच्च विद्यालय के एचएम आनंद मधुकर ने कल सोमवार को स्कूल परिसर में शोकसभा आयोजित करने की बात कही. उन्होंने तनुश्री काफी होनहार स्टूडेंट थी. इसके साथ ही काफी मिलनसार तथा मृदु स्वभाव की बच्ची थी. उनके अचानक निधन होने से विद्यालय के सभी शिक्षक मर्माहत है. गांव के श्मशान घाट में ही बच्ची का अंतिम संस्कार किया गया.बताया गया की बच्ची का पिता पंजाब नेशनल बैंक पर बिओ के रूप में कार्य करते हैं.