न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सुप्रीम कोर्ट ने सेना के कब्जे वाली जमीन के फर्जी दस्तावेजों के आधार पर खरीद-बिक्री से जुड़े लैंड स्कैम के आरोपी अमित अग्रवाल को राहत मिली है. अदालत ने उन्हें इस मामले में जमानत दी है, जिससे अब वे जेल से रिहा हो सकेंगे. अमित अग्रवाल को जिन मामलों में गिरफ्तार किया गया था, उन सभी में उन्हें जमानत मिल चुकी है.
बता दें कि झारखंड हाईकोर्ट ने अमित अग्रवाल की जमानत याचिका को अप्रैल में खारिज कर दिया था, जिसके बाद उन्होंने सुप्रीम कोर्ट का सहारा लिया. उन्हें जो जमानत मिली है, वह प्रवर्तन निदेशालय (ED) के मामले संख्या 18/2022 से संबंधित है.
इस मामले में अमित अग्रवाल के साथ दिलीप घोष, रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन, बड़ागाईं अंचल के राजस्व उप निरीक्षक भानु प्रताप प्रसाद, कथित रैयत प्रदीप बागची, जमीन कारोबारी अफसर अली, इम्तियाज खान, तल्हा खान, फैयाज खान और मोहम्मद सद्दाम भी आरोपी हैं.
ये भी पढ़ें- झारखंड विधानसभा के मानसून सत्र: सदन की कार्यवाही सोमवार 11 बजे तक के लिए स्थगित