न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः राज्य के उत्पाद मंत्री योगेंद्र महतो आबकारी विभाग के दफ्तर पहुंचे हैं. इस दौरान एसीबी की कार्रवाई के बीच विभागीय मंत्री रेस हुए हैं. सूत्रों के हवाले से बड़ी खबर है कि, आने वाले दिनों में कई असिस्टेंट कमिश्नर ऊपर कार्रवाई होगी. विभागीय मंत्री योगेंद्र प्रसाद गंभीर शॉर्ट फॉल मामले में 5 से 6 जिलों के असिस्टेंट कमिश्नरों पर गाज गिरनी तय हैं. सस्पेंशन से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती हैं. वहीं, प्लेसमेंट एजेंसियों पर भी कार्रवाई होगी.
सूत्रों के अनुसार धनबाद, बोकारो, जमशेदपुर, चाईबासा, पलामू उत्पाद विभाग पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. इन जिलों के असिस्टेंट कमिश्नरों पर बड़ी कार्रवाई हो सकती है. सस्पेंशन से लेकर निलंबन तक की कार्रवाई हो सकती है. शॉर्ट फॉल मामले में गाज गिर सकती है.