चंद्रशेखर दुबे अमर रहे के गगनचुंबी नारों से गूंज उठा चंद्रशेखर आजाद चौक, दमदार व्यक्तित्व को जानदार अंतिम विदाई
न्यूज11 भारत
पलामू/डेस्क: बुलंद व्यक्तित्व, इमानदार जननेता, पलामू टाइगर पूर्व मंत्री सह पूर्व सांसद चंद्रशेखर दुबे उर्फ बाबा ददई दुबे की अंतिम यात्रा चंद्रशेखर आजाद चौक, रेड़मा में आकर हुजुम में बदल गया, जब राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी, झारखंड प्रदेश के सैकड़ों युवा वाहक अपने जननायक को अंतिम विदाई देने उमड़े पड़े. सुबह सवेरे रेड़मा चौक पर परशुराम वंशजों ने पार्थिव शरीर पर फूल माला अर्पित कर ददई बाबा अमर रहें, जब तक सूरज चांद रहेगा, ददई दुबे आपका नाम रहेगा सरीखे नारे जमकर लगाए. मौके पर हर जुबां से उनके जीवन के दमदार किस्से सुनने को मिल रहे थे.
देश भर में मजदूरों, आम आदमी, क्षेत्र की जनता के लिए उनकी बुलंद आवाज बनने वाले ददई दुबे का अंतिम दर्शन के लिए लोग उतावले दिखे. हर किसी के हाथों में फूल माला मौजूद था, जो उनके पार्थिव शरीर पर रख कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया.
मौके पर राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र तिवारी ने कहा कि ददई बाबा का विदा होना सिर्फ परशुराम वंशज ही नहीं बल्कि समूचे समाज के लिए अपूर्णीय क्षति है. आज पलामू प्रमंडल में एक सुनापन रह गया. पलामू की राजनीति में एक युग का अंत हो गया. ऐसा जननायक फिर मिलना मुश्किल है. दिवंगत ददई दुबे जी के नाम पर आने वाले दिनों में राष्ट्रीय परशुराम युवा वाहिनी कई कार्यक्रम का शुभारंभ करेगी.
इस दौरान उपाध्यक्ष राजकुमार पाण्डेय, रमेश शुक्ला, सचिव आशुतोष पाण्डेय लकी, प्रवक्ता संजय मिश्रा, जिलाध्यक्ष विकास दुबे, संजय पाण्डेय, सतीश तिवारी, अजय शुक्ला, मनीष ओझा, रामप्रकाश तिवारी, मुन्ना पाण्डेय, परितोष पाण्डेय, शशी शंकर तिवारी, दिलीप तिवारी, विक्रांत त्रिपाठी, नीरज दुबे, चंदन तिवारी, हिमांशु पाण्डेय, अमित द्विवेदी, आशीष त्रिवेदी, मिंटू तिवारी, टुनटुन तिवारी, चंद्रशेखर पाण्डेय सहित सैकड़ों परशुराम वंशज सम्मिलित हुए.