न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: सहायक आचार्य परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी के खिलाफ नामकुम स्थित जेएसएससी कार्यालय का घेराव करने सैंकड़ों अभ्यर्थी पहुंचे. सहायक आचार्य नियुक्ति प्रक्रिया में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में अभ्यर्थी झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) कार्यालय का घेराव करने पहुंचे. अभ्यर्थियों का कहना है कि डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के दौरान कई लोगों को आयोग की ओर से कोई नोटिस नहीं मिला, जबकि कुछ अभ्यर्थियों को नोटिस भेजा गया. जिन अभ्यर्थियों को नोटिस नहीं मिला, उनका नाम फाइनल मेरिट लिस्ट में नहीं आया.
अभ्यर्थियों ने सवाल उठाया कि जब लगभग 5000 सीटें थीं, तो केवल 1661 अभ्यर्थियों का ही फाइनल रिजल्ट क्यों जारी किया गया? कुल सीटों में ढाई हजार नॉन-पारा और ढाई हजार पारा शिक्षक की सीटें थीं. 2784 में केवल 1650 का ही रिजल्ट प्रकाशित हुआ. बाकी अभ्यर्थियों को बिना नोटिस दिए छाठ दिया गया. जबकि बाकी बचे 1000 अभ्यर्थियों का डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होने के बाद भी छाठ दिया गया. अभ्यर्थियों की मांग है कि आयोग स्पष्ट करे कि सीटें होते हुए भी बाकी अभ्यर्थियों का नाम फाइनल लिस्ट में क्यों नहीं आया. बिना कारण रिजल्ट में नाम न आने से छात्र परेशान हैं और पारदर्शिता की मांग कर रहे हैं. आयोग की चुप्पी को लेकर छात्रों में नाराजगी है.
यह भी पढ़े: प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष केशव महतो कमलेश की प्रेस वार्ता: संगठन मजबूत, सरकार के साथ मिलकर काम करेगी कांग्रेस