न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के मनोहरपुर उप-डाकघर के उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा को रिश्वत मांगने और स्वीकार करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. सीबीआई ने 21 जुलाई 2025 को एक शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया था.सीबीआई ने आरोपी उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा के खिलाफ मामला दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है.
आरोपी उप-डाकपाल दिलीप सिंह मीणा ने शिकायतकर्ता से 1,18,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी, जो आरडी कमीशन का 20% और एसएएस कमीशन का 75% था. बातचीत के बाद, सीबीआई ने जाल बिछाकर आरोपी को 20,000 रुपये की रिश्वत मांगते और स्वीकार करते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया.