गौरव पाल/न्यूज 11 भारत
बहरागोड़ा/डेस्क: बहरागोड़ा प्रखंड अंतर्गत खंडामौदा गांव के हेमसागर तालाब टोला निवासी घासीराम भोक्ता के घर में गुरुवार की दोपहर शॉर्ट सर्किट हो जाने से घर में आग लगने से अफरा तफरी मच गई. शॉर्ट सर्किट से कपड़े, पलंग, बर्तन, राशन, नगदी, गहने जलकर राख हो गये.
घटना के बारे में पड़ोसियों से मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार की दोपहर करीब एक बजे घासीराम भोक्ता के घर के अंदर से अचानक से धुआं निकलने लगा. धुएं को देखकर आस पड़ोस के लोगों ने उनके घर जाकर देखा तो आग पूरी तरह से पकड़ गई थी. तब तत्काल लोगों ने हल्ला मचा दिया और टोला के अनेकों लोग मिलकर घर का दरबाजा को तोड़ दिया और घर के पास तालाब से पानी लाकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. ततपश्चात घर के सदस्यों को खेत से बुलाकर घर लाया गया. घटना की सूचना पाकर खंडामौदा पंचायत के उप मुखिया तनुश्री मंडल एवं लालटू बेरा उनके घर पहुंचकर घटना की जानकारी ली.
यह भी पढ़ें: जापान में जनसंख्या में गिरावट आउट ऑफ कंट्रोल, जन्म 6 लाख, मृत्यु 16 लाख से देश के अस्तित्व पर मंडराया संकट