ब्योमकेश मिश्रा/ न्यूज11 भारत
चंदनकियारी/डेस्क: आल इंडिया डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स आर्गेनाइजेशन की ओर से शैक्षणिक बदहाल स्थिति एवं छात्रों का फर्ज विषय पर परिचर्चा का आयोजन रविवार को बरमसिया प्लस टू हाई स्कूल के सभागार में किया गया. इस दौरान संगठन के केंद्रीय परिषद के अध्यक्ष सौरभ घोष ने छात्र प्रतिनिधियों को सुना और वर्तमान में केंद्र और राज्य की बदहाल शिक्षा नीतियों के कारण को बताया. साथ ही राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की चर्चा करते हुए कहा कि छात्रों के बीच ये शिक्षा नीति देश की सार्वजनिक शिक्षा यानी सरकारी शिक्षा जो आज हम लोगों को मिल पा रहा है उसे पूर्ण रूप से बर्बाद करने का ही काम कर रही है. कहा यह नीति केवल शिक्षा के निजीकरण और व्यापरीकरण को बढ़ावा देने का ही काम कर रही है. सार्वजनिक शिक्षा बचाओ और नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति रद्द करो को लेकर संगठन पूरे देश में आंदोलन निर्माण कर रहा है और आपके जैसे छात्रों को भी इस संघर्ष का रास्ता अपना कर सार्वजनिक शिक्षा को बचाने का काम में आगे आना होगा. शिक्षा में आधारभूत संरचनाओं की कमी के खिलाफ पूरे प्रदेश भर में हस्ताक्षर अभियान प्रारंभ हो रहा है और सितंबर माह में राज्य स्तरीय प्रदर्शन में हजारों की संख्या में छात्र रांची जाएंगे.मौके पर एआईडीएसओ के केंद्रीय सदस्य विकास कुमार, युधिष्ठिर प्रमाणिक, जिला प्रभारी प्रदीप कुमार यादव, खुशबू कुमारी संगीता महतो संजय कुमार आशीष कुमार समेत छात्र छात्राएं मौजूद थे..