झारखंडPosted at: जुलाई 13, 2025 अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बोकारो जिला का सम्मेलन बोकारो थर्मल पंचायत भवन में हुआ संपन्न
मोदी सरकार में महिलाओं पर बढ रहा है अत्याचार- शिवानी पाल

राजेश कुमार/न्यूज 11 भारत
बोकारो थर्मल बेरमो/डेस्क: अखिल भारतीय जनवादी महिला समिति बोकारो जिला का एक दिवसीय सम्मेलन बोकारो थर्मल पंचायत भवन में हुई. सम्मेलन का शुरुआत शहीद बेदी पर माल्यार्पण एवं डोत्तोलन कर किया गया. सम्मेलन में बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित झारखंड प्रदेश अध्यक्ष शिवानी पाल ने कहा कि आज महिलाओं के ऊपर कई तरह से प्रताड़ना व शोषण हो रहा है जिसका जवाब महिलाएं एकजुट हो कर दे रही हैं. कही की महिलाओं को जागरूक होकर अपने हक व अधिकार के लिए संघर्ष करनी होगी. कहे कि 14 साल की मोदी सरकार में जनता का हर तबका बेहाल है .वहीं कार्पोरेट माला - माल है . जनता की आमदनी घट रही है और अडानी अंबानी की दौलत बढ रही है .बेरोजगारी पिछले 75 साल मे चरम पर है . इसके बाद जिला सचिव रेणुदास ने पिछले तीन साल का रिपोर्ट प्रस्तुत किया. जिसपर 18 प्रतिनिधियों ने बहस में हिसा लिया . अंत में नयी कमिटी का गठन हुआ . जिसमें मंजू देवी को बोकारो जिला अध्यक्ष तथा रेणुदास को सचिव तथा रिता गुप्ता कोषाध्यक्ष बनाया गया इसके अलावे 21 सदस्यीय कमिटी का गठन किया गया . सम्मेलन में बोकारो जिला से कुल 64 महिला प्रतिनिध भाग लिए.