Friday, Aug 15 2025 | Time 02:56 Hrs(IST)
देश-विदेश


समुद्र के नीचे छिपा है Aliens का Secret बेस! 100 से ज्यादा बार आए है UFOs

समुद्र के नीचे छिपा है Aliens का Secret बेस! 100 से ज्यादा बार आए है UFOs
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क: क्या आपने कभी सोचा है कि हमारी पृथ्वी पर एलियंस का कोई गुप्त बेस हो सकता है? अब यह दावा सामने आया है कि अमेरिका में एक ऐसी जगह है, जहां एलियंस के ठिकाने हो सकते हैं, और यहां तक कि 100 से अधिक बार यूएफओ (Unidentified Flying Objects) आते-जाते देखे गए हैं. क्या सच में समुद्र के नीचे एलियंस का कोई गुप्त ठिकाना छिपा हुआ है? और क्या अमेरिकी सरकार ने इस सच को छिपाया हुआ है? 

 

यह सनसनीखेज खुलासा किया है डैनी शीहान नामक एक यूएफओ व्हिसलब्लोअर ने, जो लंबे समय से यूएफओ और एलियन गतिविधियों के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं. डैनी के अनुसार, कैलिफोर्निया के पास स्थित ग्वाडालूप द्वीप के नीचे एक एलियन बेस हो सकता है, और इसका सबूत यह है कि यहां अब तक सैकड़ों बार यूएफओ को आते-जाते देखा गया है.

 

यूएसएस निमित्ज़ और उसका रहस्यमय मिशन

डैनी का कहना है कि यह इलाका इतना संवेदनशील है कि यूएसएस निमित्ज़ (USS Nimitz), जो दुनिया का सबसे बड़ा और सबसे शक्तिशाली युद्धपोत है, को इस जगह की निगरानी के लिए तैनात किया गया था. यह परमाणु शक्ति से संचालित युद्धपोत और इसके साथ जुड़े परमाणु पनडुब्बी, ग्वाडालूप द्वीप के आसपास के समुद्र तल के नीचे होने वाली गतिविधियों की गुप्त निगरानी कर रहे थे. डैनी का दावा है कि ये यूएफओ अंतरिक्ष से आते हैं और समुद्र के नीचे कहीं गहरे चले जाते हैं. 

 

समुद्र के गहरे रहस्यों में एलियंस?

डैनी ने अपने एक हालिया प्रस्तुति में खुलासा किया कि पृथ्वी पर कई स्थानों पर एलियंस के ठिकाने हो सकते हैं. ये ठिकाने हमारे लिए अदृश्य हैं, क्योंकि ये पृथ्वी के पहाड़ी इलाकों में या फिर समुद्र के नीचे गहरे हैं, जहां मानवता की पहुंच नहीं है. ग्वाडालूप द्वीप, जो कि कैलिफोर्निया के दक्षिण में स्थित है, उनमें से एक हो सकता है. हालांकि, इस द्वीप पर सिर्फ 15 से 213 लोगों की आबादी रहती है, और यहां किसी भी एलियन की मौजूदगी की पुष्टि नहीं की गई है, फिर भी डैनी का दावा है कि यहां कुछ बहुत बड़ा छिपा हो सकता है.

 

क्या सच में एलियंस यहां हैं?

इन दावों का सच क्या है? क्या यूएफओ सच में अंतरिक्ष से आते हैं और समुद्र के नीचे एलियंस के ठिकानों तक पहुंचते हैं? या फिर यह केवल एक संयोग है? डैनी शीहान का कहना है कि उन्होंने खुद इन घटनाओं का विश्लेषण किया है और उन्हें पूरा यकीन है कि वहां कुछ गहरा हो रहा है, जिसे दुनिया से छिपाया जा रहा है. हालांकि, इन दावों के लिए अभी तक कोई ठोस वैज्ञानिक प्रमाण नहीं मिले हैं, लेकिन एलियन प्रेमियों और यूएफओ उत्साही लोगों के बीच इस कहानी ने फिर से हलचल मचा दी है.

 

क्या अमेरिकी सरकार जानती है कुछ ऐसा जो हम नहीं जानते?

डैनी ने यह भी दावा किया है कि अमेरिकी सरकार जानबूझकर इन एलियन गतिविधियों और यूएफओ के सबूतों को छिपा रही है. उन्होंने सरकार के द्वारा की जा रही इस कवर-अप की जानकारी सामने लाने का काम किया है और कांग्रेस में भी यूएफओ व्हिसलब्लोअर्स को लाने में मदद की है. 

अधिक खबरें
तेज धमाके से दहला महाराष्ट्र का नासिक शहर, 25 किमी तक सुनी गयी धमाके की आवाज
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 10:00 PM

महाराष्ट्र के नासिक में एक तेज धमाके की खबर आ रही है. यह इतना तेज धमाका था जिसको 25 किमी तक सुना गया है. इस धमाके की वजह से कई घरों की खिड़कियों के कांच भी टूट गये. धमाके के बाद भूकम्प जैसी कम्पन भी लोगों ने

धरती की ओर बढ़ रहा है एलियन का मदरशिप! 'खतरे' की रफ्तार 60 किमी प्रति सेकेंड
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:22 PM

अंतरिक्ष वैज्ञानिक 3I/एटलस को उल्का पिंड या धूमकेतु होने का अनुमान लगा रहे थे, अब उसके बारे में एक बड़ी खबर सामने आ रही है. यह खबर नहीं, खबर सच हुई तो यह किसी बड़े खतरे का संकेत मान सकते हैं. 3I/एटलस नामक यह

विदेश मंत्री जयशंकर जाएंगे रुस, ट्रंप के टैरिफ के बाद अहम होगा ये दौरा
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 9:02 PM

अमेरिका से टैरिफ मामले से बढ़ता तनाव के बाद भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर अगले सप्ताह रुस की यात्रा में रहेंगे. भारत व रूस दोनों के तरफ से इसकी पुष्टि की जा चुकी है. इस यात्रा में विदेश मंत्री कई हाई प्रोफाइल बैठक में हिस्सा लेने वाले हैं. द्विपक्षीय संबंधों के अलावा अंतर्राष्ट्रीय मुद्दों पर भी चर्चा की जाएगाी.

बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में लगातार बढ़ रहा मृतकों का आंकड़ा, अब तक 33 शव बरामद
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:09 AM

जम्मू के किश्तवाड़ा में बादल फटने की घटना के बाद कोहराम मचा हुआ है. बादल फटने के बाद किश्तवाड़ में तबाही का मंजर साफ देखा जा रहा है. आकाशीय तबाही के बाद कई लोगों के न सिर्फ मरने की खबर है, बल्कि उनकी संख्या में लगाता

ऑपरेशन सिंदूर के जाबाजों को वीर चक्र से सम्मानित करेगी भारत सरकार
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 6:00 PM

भारत सरकार के द्वारा ऑपरेशन सिंदूर के हिस्सा रहे जाबाजों को बड़ा सम्मान देने जा रही है. जानकारी के अनुसार भारत सरकार 9 वायुसेना के अधिकारियों को वीर चक्र से नवाजेगी.