न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: यात्रियों के लिए एयर इंडिया (Air India) ने एक नई शुरुआत की है. अब किराए में अचानक होने वाले बदलाव से यात्रियों को किसी तरह की परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ेगा. एयर इंडिया की इस सुविधा का नाम 'फेयर लॉक' (Fare Lock) है. बता दें कि इस सुविधा के माध्यम से आप 48 घंटे के लिए टिकट के किराए को लॉक कर पाएंगे. लेकिन, डॉमेस्टिक फ्लाइट (Domestic Flight ) बुक करते समय पैसेंजर्स को फेयर लॉक के लिए 500 रुपये का भुगतान करना पड़ेगा. बता दें, यह पैसा नॉन रिफंडेबल होगा.
48 घंटे के लिए किराए लॉक कर सकेंगे
बता दें कि एयर इंडिया की इस नई सर्विस के तहत लोगों को बहुत फायदा मिलने वाला है. एयर इंडिया ने बताया कि यात्रा की प्लानिंग के दौरान 2 दिन के लिए वो किराए को लॉक कर सकेंगे. लगातार एयर इंडिया की टिकट में उछाल आता रहता है. सीटों की उपलब्धता पर भी ये पूरी तरह से निर्भर करता है. जानकारी दें कि यह सेवा सिर्फ उन्हीं फ्लाइट पर लागू होगी को बुकिंग की तारीख से 10 दिन दूर हों.
'फेयर लॉक' के लिए कितनी होगी फ़ीस
डॉमेस्टिक फ्लाइट- 500 रुपये
छोटी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स- 850 रुपये (10 डॉलर)
लंबी दूरी की इंटरनेशनल फ्लाइट्स- 1500 रुपये (18 डॉलर)