न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: टोक्यो से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI-357 को रविवार शाम उस समय कोलकाता डायवर्ट करना पड़ा, जब उड़ान के दौरान केबिन का तापमान लगातार बढ़ता चला गया. यात्रियों ,की सुरक्षा कू प्राथमिकता देते हुए पायलट ने एहतियातन यह कदम उठाया और विमान को सुरक्षित रूप से कोलकाता एयरपोर्ट पर उतारा गया.
एयर इंडिया की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि कोलकाता में हमारे ग्राउंड स्टाफ यात्रियों को हर संभव मदद डे रहे है ताकि उन्हें किसी तरह की असुविधा न हो. एयरलाइन ने यात्रियों को हुई परेशानी के लिए खेद जताया और बताया कि यात्रियों को जल्द से जल्द दिल्ली पहुंचाने के लिए वैकल्पिक व्यवस्था की जा रही हैं. यह विमान टोक्यो के हनेडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट से उड़ा था और दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लैंड करने वाला था. दिलचस्प बात यह है कि बीते दिनों भी इस तरह की घटनाएं सामने आई थी. 23 जून को लंदन से मुंबई आ रही फ्लाइट AI-130 में 11 यात्रियों और क्रू मेंबर्स को चक्कर और मतली की शिकायत हुई थी. जांच में सामने आया कि केबिन में एयर प्रेशर कम हो गया था, जिससे विमान को सुरक्षित ऊंचाई पर लाना पड़ा. कुछ यात्रियों को तत्काल मेडिकल सहायता भी दी गई थी.
इसी तरह रविवार को अदीस अबाबा से मुंबई आ रही इथोपियन एयरलाइंस की फ्लाइट ET-640 को भी बीच हवा में परेशानी का सामना करना पड़ा. बोइंग 787 ड्रीमलाइनर जब 33,000 फीट की ऊंचाई पर था, तभी केबिन में दबाव अचानक कम हो गया. पायलट ने त्वरित प्रतिक्रिया देते हुए विमान को सुरक्षित रूप से छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतारा. इस दौरान सात यात्री बीमार हो गए, जिनमें से एक को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.