झारखंडPosted at: जुलाई 23, 2025 इटकी प्रखंड में कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने 200 छात्रों को राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान देकर सम्मानित किया
शिक्षा के साथ चरित्र विकास और अनुशासन पर दिया जोर
न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: झारखंड की कृषि मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इटकी प्रखंड मुख्यालय में 200 छात्रों को भारत रत्न राजीव गांधी प्रतिभा सम्मान से सम्मानित किया. यह सम्मान छात्रों को 2005 से मैट्रिक और इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्रों दिया जा रहा है. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने इस मौके पर कहा कि इस सम्मान को दिये जाने का सिलसिला आगे भी जारी रहेगा. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के मेधावी छात्रों सफलता की ऊंची उड़ाने भरने के लिए प्रेरित भी किया. मंत्री ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ छात्रों को अपने चरित्र विकास और अनुशासन पर गंभीरता बरतने की जरूरत है. इस मौके पर रमेश महली, राजन किस्पोट्टा, फिरोज अंसारी, अबुमाज, अब्बास अंसारी, अंजुम जमाल, रहमान अंसारी, भोमा सिंह, आकाश लकड़ा, इबरार इमाम, मंजर अंसारी मौजूद थे.