बिहार के बाद असम में SIR लाने की तैयारी, लोकतंत्र को खत्म करने में लगी है केंद्र सरकार: शिल्पी नेहा तिर्की
न्यूज़11 भारत
डिब्रूगढ़/डेस्क: झारखंड की कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की असम दौरे पर है. असम प्रदेश कांग्रेस की तरफ से आयोजित BLA ट्रेनिंग कार्यक्रम में वो शामिल हुई. इस मौके पर असम कांग्रेस के तमाम वरिष्ठ नेता मंच पर मौजूद रहें. मंत्री शिल्पी नेहा तिर्की ने कहा कि आज वोट चोर - गद्दी छोड़ का नारा राष्ट्रव्यापी जन आंदोलन का रूप लेता जा रहा है.
राजनीति का स्तर या लक्ष्मणरेखा नाम की कोई चीज बची नहीं है. राजनीतिक लाभ लेने के लिए हर हथकंडा अपनाया जा रहा है. उन्होंने असम के CM का नाम लिए बगैर कहा कि जब राज्य की जनता बाढ़ से बेहाल थी, तब वो झारखंड में राजनीति कर रहे थे. लोगों को जाति और धर्म के नाम बांटने, समाज में नफरत फैलाने का काम कर रहे थे. लेकिन राज्य की जनता ने लोकप्रिय सरकार का गठन कर मुंहतोड़ जवाब दिया.
उन्होंने कहा कि संविधान को बदलने और कमजोर करने की हर कोशिश हो रही है ताकि केंद्र में बैठी बीजेपी सरकार को राजनीतिक लाभ मिल सके. केंद्र सरकार देश में लोकतंत्र को खत्म करने में जुटी है. बिहार में SIR के नाम पर 65 लाख लोगों के नाम कट चुके है. बिहार के बाद अगली बारी असम में SIR लाने की है. इसके लिए असम की जनता को तैयार रहना होगा. झारखंड ने जिस तरह से लोकप्रिय सरकार का गठन कर जवाब दिया, असम की जनता भी जरूर कल्याणकारी सरकार को चुन कर, इनके सपनों को चकनाचूर कर देगी.