विश्वकर्मा भारती/न्यूज 11 भारत
बेरमो/डेस्क: श्रमिक संगठन राष्ट्रीय कोयला मजदूर यूनियन की 22सूत्री मांगों पर सीसीएल कथारा क्षेत्रीय प्रबंधन के साथ एजेंडा वार्ता हुई. वार्ता महाप्रबंधक कार्यालय के सभागार में की गई. जंहा संगठन के क्षेत्रीय सचिव विजय कुमार सिंह द्वारा पूर्व में सौपे गए श्रमिकों से संबंधित 22 सूत्री मुख्य समस्याओ को लेकर वार्ता की गई. इसकी अध्यक्षता क्षेत्र के महाप्रबंधक संजय कुमार ने की. जबकि कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष मानव संसाधन श्रीमती माधुरी मड़के के किया गया. यहां आरकेएमयू के ढोरी क्षेत्र के सचिव महारूद्र सिंह, संगठन के वरीय नेता व जिला परिषद के सदस्य आकाश लाल सिंह, जारंगडीह शाखा सचिव खागेश्वर रजक आदि लोग मुख्य रूप से शामिल रहे.

वही प्रबंधन की ओर से विभागाध्यक्ष ईएंडएम विपिन कुमार, क्षेत्रीय चिकित्सा पदाधिकारी मेघनाथ राम, विभागाध्यक्ष असैनिक संजय कुमार, विभागाध्यक्ष सुरक्षा सुनील गुप्ता, कथारा कोलियरी के खान प्रबंधक कृष्ण मुरारी प्रसाद सहित कई विभाग के प्रमुख उपस्थित थे. यहां आरकेएमयू द्वारा सरपल्स क्वार्टर होते हुए श्रमिकों को आवास नहीं मिलना, अस्पताल में माकूल रूप से चिकित्सक और नर्स की उपलब्धता, क्षेत्र के विभिन्न परियोजना में मेन पावर की कमी को पूरा करना, संवेदनशील पद पर विराजमान लोग को क्षेत्रीय कार्यालय से परियोजना कार्यालय स्थानांतरण करना, श्रमिकों के आवास में वर्षो पूर्व तरपेंटिंग होने से उनके छत से पानी टपकना, सीसीएल के मार्केट में अनधिकृत रूप से कब्जा जमाये लोग से मुक्ति, चलने वाले दो वर्षीय सीएएमसी योजना के कार्यों में श्रमिकों के शिकायत के वावजूद आवास का मरम्मति काम ठीक से नही होना, राँग डिग्नेशन में काम करवाये जा रहे श्रमिकों को उसी पद की नियुक्ति पत्र देना, स्वांग वाशरी व कोलियरी के अंडर पास की सफाई की व्यवस्था करवाये जाने आदि प्रमुख मांग रखी गई थी.
जीएम श्रीकुमार ने उत्पादान उत्पादकता से संबंधित विस्तृत जानकारी दी. वही विपरीत हालात गत वर्ष की तुलना में करीब डेढ़ गुणा हुए बारिश की परिस्थिति में भी कोयला उत्खन्न, ओबी रिमूवल, डिस्पैच की बेहतर परिस्थिति से श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों को अवगत कराने का कार्य किया. वही इस वर्ष के वित्तीय लक्ष्य को प्राप्ति करने के लिए सभी श्रमिकों और अधिकारियो का भरपूर श्रम और श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों का सहयोग किए जाने की बात कही. यहां महाप्रबंधक श्रीकुमार ने श्रमिक संगठन द्वारा मांगपत्र में दिए गए समस्याओ की सुचिवार प्रबंधकीय पहल करने का दिशा निदेशित किया.मौके पर श्रमिक संगठन के प्रतिनिधियों में मुख्य रूप से क्षेत्रीय कार्यकारी अध्यक्ष गणेश राम, महाप्रबंधक कार्यालय के कार्यकारी अध्यक्ष विकास सिंह, जारंगडीह शाखा के अध्यक्ष जेजे सांगा,सचिव खगेश्वर रजक, कथारा कोलियरी के अध्यक्ष नागवंत प्रसाद, सतीश वर्णवाल, नचिकेता, कथारा वाशरी शाखा के सचिव मो मिनाजुल आबेदिन, विनय राम, महाप्रबंधक कार्यालय के अध्यक्ष संतन कुमार, सचिव शक्ति सिंह, स्वांग कोलियरी के सचिव धनंजय सिंह, सुरेश राम महतो, स्वांग वाशरी शाखा के अध्यक्ष सुधीर सिंह, बैरिस्टर सिंह, गणेश राम, शिवलाल मिस्त्री, राम राज चौहान, नरेश राम महतो, विधा शंकर, श्रीकांत मांझी, आकाश किस्कू, राजेंद्र ठाकुर, बंधु राम, हरि प्रजापति उपस्थित थे.