Monday, Feb 17 2025 | Time 00:20 Hrs(IST)
झारखंड


दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रांची में प्रशासन सख्त, SDM के नेतृत्व में की गयी जांच

कई अनियमितताओं पर सवाल
दिल्ली कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद रांची में प्रशासन सख्त, SDM के नेतृत्व में की गयी जांच

न्यूज11 भारत 


रांची/डेस्कः दिल्ली के कोचिंग सेंटर में हुए हादसे के बाद राजधानी समेत पूरे राज्य के कोचिंग सेंटर्स सरकार की नजर में हैं. गुरुवार को रांची जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी के कई कोचिंग सेंटर्स की जांच की. जांच के दौरान कई कोचिंग सेंटरों में गंभीर कमी पाई गई. लापरवाही का आलम ये है कि इसमें कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. विदित हो कि देश की राजधानी राजधानी दिल्ली में एक कोचिंग सेंटर में हुए हादसे में तीन स्टूडेंट्स की मौत के बाद देश भर में कोचिंग सेंटरों की जांच शुरू कर दी गई है. गुरुवार को रांची जिला प्रशासन के द्वारा भी दर्जन भर कोचिंग सेंटरों की जांच की गई, जिसमे कई तरह की लापरवाही पाई गई है.

 

कोचिंग सेंटर में सुरक्षित नहीं हैं छात्र

जिला प्रशासन की टीम ने जब सघन जांच अभियान चलाया तो पाया कि रांची में चल रहे दर्जनों कोचिंग सेंटर में पढ़ने वाले छात्रों की जिंदगी सुरक्षित नहीं हैं. जिस तरह से दिल्ली के एक कोचिंग सेंटर में बेसमेंट में कोटिंग सेंटर चलाया जा रहा था और पानी भर जाने के कारण बच्चों की जान चली गयी उसी तरह रांची में भी सारे नियम कानूनों को ताक पर रख शिक्षा को केवल धंधे की तरह इस्तेमाल किया जा रहा है. कोचिंग सेंटर्स के संचालक अपने फायदे के लिए वहां पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को खतरे में डाल रहे हैं. रांची जिला प्रशासन की टीम ने राजधानी के लालपुर और कांटाटोली में औचक निरीक्षण अभियान चलाया. 

 

इन गड़बड़ियों पर हो सकती है कार्रवाई

जांच टीम ने कोचिंग सेंटरों में फायर फाइटिंग सिस्टम, इमरजेंसी स्वास्थ सुविधा, ट्रांसपोर्टेशन, वेंटिलेशन और पार्किंग की व्यवस्था में भारी अनियमितता पायी है. पूरे मामले की जांच के बाद जिला प्रशासन की टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर सरकार को सौंपेगी. कोचिंग सेंटर्स की जांच के बाद रांची एसडीएम उत्कर्ष कुमार ने बताया कि फिलहाल जांच की जा रही है और जो भी कोचिंग संस्थान नियमों के अनुकूल या पैरा मीटर पर खरे नहीं उतरते उनपर कार्रवाई की जाएगी. 

 

एसडीएम ने पकड़ी है कई गड़बड़ियां

एसडीएम उत्कर्ष के नेतृत्व में किए गए औचक निरीक्षण में कोचिंग सेंटरों में कई तरह की गड़बड़ियां पकड़ी गई हैं. जांच में ज्यादातर कोचिंग सेंटर सुरक्षा मानको पर खरे नहीं उतरे हैं. किसी कोचिंग सेंटर में फायर सिस्टम का अभाव पाया गया, तो कई में बिजली उपकरण खस्ता हाल में मिले. वहीं, कुछ कोचिंग सेंटर तो बेसमेंट से संचालित किए जा रहे हैं. औचक निरीक्षण में जिन कोचिंग सेंटर्स में गड़बड़ी पाई गई हैं उनके खिलाफ टीम अपनी रिपोर्ट तैयार कर रांची डीसी को सौपेगी, जिसके बाद कोचिंग सेंटरों पर कार्रवाई की जाएगी.

 

क्या कहते हैं डीसी

रांची के कोचिंग सेंटरों में सुरक्षा मानकों की जांच के लिए रांची डीसी राहुल कुमार सिन्हा के नेतृत्व में पांच टीमें बनाई गई है.टीम में जिला प्रशासन के साथ नगर निगम और फायर ब्रिगेड की टीम को भी शामिल किया गया है. जिला प्रशासन कटिबद्ध है कि राजधानी में किसी भी तरह के हादसा ना घटित हो. सभी कोचिंग संस्थानों को तय नियमों के अनुसार ही संचालन करना होगा क्योंकि स्टूडेंट्स के जीवन के साथ कोई खिलवाड़ नहीं किया जा सकता.

 


 

 
अधिक खबरें
बासुकीनाथ के विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या से जूझ रहे हैं लोग, आंदोलन की दी चेतावनी
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 9:25 PM

गर्मी आरंभ होने के पूर्व ही नगर पंचायत बासुकीनाथ के विभिन्न वार्डों में पेयजल की समस्या उत्पन्न हो गई है. पिछले कई दिनों से विभाग द्वारा सुचारू रूप से पेयजल की आपूर्ति नहीं किए जाने से उपभोक्ताओं को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. पेयजल संकट से जूझ रहे लोगों ने जरमुंडी बाजार स्थित पानी टंकी के समीप यात्री सेड में सामाजिक कार्यकर्ता निरंजन मंडल की अगुवाई में एक बैठक का आयोजन किया.

सड़क सुरक्षा के तहत बरवाडीह पुलिस ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 8:34 PM

सड़क सुरक्षा और अपराध नियंत्रण के मद्देनजर जिला पुलिस अधीक्षक कुमार गौरव के निर्देशानुसार बरवाडीह थाना प्रभारी राधेश्याम कुमार के नेतृत्व में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया. यह अभियान रविवार को थाना गेट के समीप संचालित किया गया, जहां पुलिस टीम ने मुख्य मार्ग से गुजरने वाले वाहनों की जांच की. इस दौरान बिना हेलमेट और बिना वैध कागजात के वाहन चलाने वालों को रोका गया और उन्हें यातायात नियमों का पालन करने की सख्त हिदायत दी गई.

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में वार्षिक उत्सव
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 8:22 PM

शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में रविवार को 18वें वार्षिक उत्सव के अवसर पर "सिंफनी-25" कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ मनिका विधायक रामचंद्र सिंह और जिला परिषद सदस्य संतोषी शेखर समेत अन्य अतिथियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया. स्कूल के निदेशक डॉ. पवन कुमार और प्रिंसिपल सांतनु डे ने अतिथियों को बुके, अंगवस्त्र और मोमेंटो देकर सम्मानित किया.

मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने किया चांडिल डैम का निरीक्षण
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 8:10 PM

झारखंड सरकार के नगर विकास एवं आवास विभाग उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग तथा पर्यटन, कला संस्कृति, खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने रविवार को चांडिल डैम का निरिक्षण किया.

तेनुघाट में स्वास्थ्य कर्मियों की बैठक, 8 महीने से वेतन न मिलने पर जताया रोष
फरवरी 16, 2025 | 16 Feb 2025 | 7:54 PM

बोकारो जिले के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत आउटसोर्सिंग कर्मचारियों ने तेनुघाट डैम के पास बैठक कर अपनी मांगों को लेकर नाराजगी जाहिर की. कर्मचारियों का कहना है कि उन्हें पिछले 8-10 महीने से वेतन नहीं मिला, जिससे वे भुखमरी की कगार पर पहुंच गए हैं.