Sunday, Aug 17 2025 | Time 06:02 Hrs(IST)
बिहार


सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद थाने में परिजनों ने किया हंगामा

शिथिलता बरतने पर थानाध्यक्ष को एसपी ने किया सस्पेंड
सड़क हादसे में युवक की मौत के बाद थाने में परिजनों ने किया हंगामा
संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत




बेतिया/डेस्क:  बेतिया में उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब सिरिसिया थाना क्षेत्र के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के बाद थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. घटना 21 जून की है, जब सिरिसिया थाना क्षेत्र के आजाद चौक पर एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण शव के साथ सिरिसिया थाना पहुंचे और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाने लगे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो थानाध्यक्ष सो रहे थे.

काफी देर तक इंतजार के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. देखते ही देखते ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई जो झड़प में बदल गई. ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया. जवाब में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.घटना की गंभीरता को देखते हुए बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिरिसिया थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस-प्रशासन हालात को काबू में रखने की कोशिश कर रही है.

 

इधर बेतिया डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था. जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसे पहले ही जब्त कर लिया गया है.पुलिस मामलें मे अग्रतर कार्रवाई करने मे जुटी हुई है.

 


 


 

अधिक खबरें
बिहार में युवाओं की आयी बहार! चुनावी साल में सीएम नीतीश कुमार ने की पांच साल में 1 करोड़ नौकरियों-रोजगार की बौछार
अगस्त 15, 2025 | 15 Aug 2025 | 3:14 PM

चुनावी साल में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज्य की जनता अथवा विशेष वर्ग के लिए एक के बाद एक घोषणाओं कतार लगाये जा रहे हैं. स्वाधीनता दिवस पर बिहार की जनता को अपने सम्बोधन में भी उन्होंने घोषणाओं की बौछार

बिहार में विशेष मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य से जुड़े मामले में सुप्रीम कोर्ट ने दिया आदेश
अगस्त 14, 2025 | 14 Aug 2025 | 3:50 PM

सुप्रीम कोर्ट के द्वारा जो प्रमुख तौर पर निर्देश दिया गया है ,उसके बाद केंद्रीय निर्वाचन आयोग निम्नलिखित कदम उठाएगा

MUTTON CHICKEN SALE IN BIHAR: जैसे खत्म हुआ सावन अगले ही दिन 130 करोड़ के मटन-चिकन खा गए बिहार के लोग
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 6:28 PM

सावन माह खत्म होते ही बिहार में मांसाहारियों ने जमकर मटन व चिकन का सेवन किया. धार्मिक मान्याताओं के अनुसार सावन में ज्यादातर लोग नॉनवेज खाने से परहेज करते हैं.

राष्ट्रपति पुरस्कार विजेता मुखिया बबीता देवी के घर ED की छापेमारी, मचा हड़कंप
अगस्त 13, 2025 | 13 Aug 2025 | 1:36 PM

बिहार के मुजफ्फरपुर में ED ने बुधवार की सुबह दबिश की. राष्ट्रपति से सम्मानित मुखिया बबिता देवी के घर पर ईडी ने छापेमारी की हैं.

पटना-मोकामा रेलखंड पर बड़ा हादसा टला: बारिश में धंसा ट्रैक, नमो भारत ट्रेन बाल-बाल बची!
अगस्त 12, 2025 | 12 Aug 2025 | 11:50 AM

सोमवार की शाम पटना मोकामा रेलखंड रेल हादसा होते-होते बच गया. लगातार बारिश की वजह से दानापुर रेल मंडल के टेकाबिगहा स्टेशन के नजदीक रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकल रही थी