संतोष कुमार/न्यूज 11 भारत
बेतिया/डेस्क: बेतिया में उस वक्त हालात तनावपूर्ण हो गए जब सिरिसिया थाना क्षेत्र के ग्रामीणों और मृतक के परिजनों ने युवक की मौत के बाद थाने का घेराव कर दिया. इस दौरान पुलिस और आक्रोशित ग्रामीणों के बीच जमकर झड़प हुई, जिसमें दो लोग घायल हो गए. हालात बिगड़ते देख पुलिस को हल्का बल प्रयोग करना पड़ा और मौके पर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया. घटना 21 जून की है, जब सिरिसिया थाना क्षेत्र के आजाद चौक पर एक युवक सड़क दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल हो गया था. इलाज के लिए उसे गोरखपुर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई. युवक की मौत की खबर मिलते ही परिजन और ग्रामीण शव के साथ सिरिसिया थाना पहुंचे और पुलिस की लापरवाही पर सवाल उठाने लगे. मृतक के परिजनों का आरोप है कि जब वे शिकायत दर्ज कराने थाने पहुंचे, तो थानाध्यक्ष सो रहे थे.
काफी देर तक इंतजार के बावजूद जब कोई कार्रवाई नहीं हुई, तो लोगों का गुस्सा फूट पड़ा. देखते ही देखते ग्रामीणों और पुलिस के बीच कहासुनी हो गई जो झड़प में बदल गई. ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर दिया और जमकर हंगामा किया. जवाब में पुलिस ने भी हल्का बल प्रयोग किया. इस दौरान दोनों पक्षों में धक्का-मुक्की हुई, जिसमें दो ग्रामीण घायल हो गए. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर डीएसपी रंजन कुमार सिंह पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित किया.घटना की गंभीरता को देखते हुए बेतिया एसपी डॉ. शौर्य सुमन ने तत्काल कार्रवाई करते हुए सिरिसिया थानाध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है. शव को पोस्टमार्टम के लिए बेतिया जीएमसीएच भेज दिया गया है. फिलहाल इलाके में तनाव बना हुआ है, लेकिन पुलिस-प्रशासन हालात को काबू में रखने की कोशिश कर रही है.
इधर बेतिया डीएसपी रंजन कुमार ने बताया की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है.आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया गया है. पुलिस ने हल्का बल प्रयोग किया था. जिस वाहन से दुर्घटना हुई, उसे पहले ही जब्त कर लिया गया है.पुलिस मामलें मे अग्रतर कार्रवाई करने मे जुटी हुई है.