न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क:- युपी के बागपत जिले में एक शक्स ने सिर्फ शक के आधार पर गला रेत कर हत्या कर दिया. दरअसल व्हाट्सएप चैट देखने के बाद प्रशांत का पारा चढ़ गया और फिर उसने चिकन काटने वाले छूरी से पत्नी नेहा का गला रेत कर हत्या कर दी. हत्या के बाद पति वहीं खड़ा रहा औऱ चिल्ला कर कहने लला कि हमने कहा था कि बात मत करना.
घटना बागपत के कोतवाली क्षेत्र के जैन मोहल्ले की बताई जा रही है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. युवती मूल रुप से सराहनपुर की रहने वाली थी. करीब 5 साल पहले प्रशांत ने प्रेम विवाह किया था. दोनों का एक बेटा भी है. नेहा अपने मां के साथ किराए पर रहती थी प्रशांत को इस बात से शक था कि युवती किसी गैरमर्द से बात करती है. प्रशांत ने नेहा का व्हाट्सएपप अपने फोन में लॉगइन कर लिया था, एक दिन अचानक प्रशांत घर पहुंचा और चिकन काटने वाली छूरी से पत्नी की हत्या कर दी. नेहा की अंगुलियां भा काटी गई थी. पुलिस मौके पर पहुंच कर दरवाजा तोड़कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.