न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः पाकिस्तान में एक बार फिर से हड़कंप मचा हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद लाहौर में एक के बाद एक तीन धमाके हुए हैं, जिनके बारे में पाक मीडिया का दावा है कि ये ड्रोन हमले थे. धमाकों की आवाज़ लाहौर एयरपोर्ट के आसपास कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी, जिसके बाद सायरन की आवाजें भी गूंजने लगीं. पुलिस अधिकारियों ने इन धमाकों की पुष्टि की है, जिससे लोग घबराकर इधर-उधर भागने लगे और आसमान में धुएं का गुबार देखा गया. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, पाकिस्तानी अधिकारी धमाकों के स्थान और कारणों की जांच कर रहे हैं. लाहौर के गोपाल नगर और नसीराबाद क्षेत्रों में वाल्टन एयरपोर्ट के पास कई धमाकों की आवाज़ सुनाई दी, जिससे लोग अपने घरों से बाहर निकल आए और धुएं के गुबार की सूचना दी.
यहां हुुआ ड्रोन अटैक
सूत्रों के हवाले से, वाल्टन एयरपोर्ट के बाद एक ड्रोन हमले की सूचना मिली है. इस हमले के परिणामस्वरूप लाहौर एयरपोर्ट को अस्थायी रूप से बंद कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि विस्फोट उस क्षेत्र में हुआ है, जहां पाकिस्तानी सेना का एक यूनिट स्थित है. इसके अलावा, कराची एयरपोर्ट पर भी उड़ान संचालन को फिलहाल रोक दिया गया है.
लौहार में हुआ ताबड़तोड़ 3 धमाका
लाहौर में हुए धमाकों की घटना उस समय हुई है जब भारत ने एक दिन पहले पाकिस्तान में ऑपरेशन सिंदूर को सफलतापूर्वक अंजाम दिया था. इस हमले के परिणामस्वरूप, पाकिस्तान के 70 से अधिक आतंकवादी मारे गए. हालांकि, अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि लाहौर में ये धमाके किसने किए. बता दें कि भारत ने 7 मई की आधी रात को पाकिस्तान और पीओके में आतंकवादी ठिकानों को निशाना बनाया था.
पाक में रेड अलर्ट घोषित
पाकिस्तान ने भारत के साथ बढ़ते तनाव को देखते हुए रेड अलर्ट घोषित कर दिया है. सभी सरकारी अस्पतालों को तैयार रहने का निर्देश दिया गया है, और देश की हवाई सीमाएं 24 से 36 घंटे के लिए बंद कर दी गई हैं. इस्लामाबाद और पंजाब के सभी स्कूल और कॉलेज भी बंद कर दिए गए हैं, जबकि सुरक्षा बलों को सतर्क किया गया है. इस बीच, पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने कहा है कि तनाव को समाप्त करने के लिए भारत को अपने आक्रामक रुख से पीछे हटना होगा.