झारखंड » गुमलाPosted at: अप्रैल 19, 2025 72 घंटे बाद एनडीआरएफ की टीम ने भिखुवा उरांव का शव को तालाब से बाहर निकाला
परिजनों का रो-रो के हुआ बुरा हाल, गांव में पसरा मातम
पंकज कुमार/न्यूज11 भारत
गुमला//डेस्कः- घाघरा थाना छेत्र के कुगॉव निवासी बृद्ध भिखुवा उरांव के तालाब में डूबने से मौत हो जाने के 72 घंटे के बाद शव को एनडीआरेफ की टीम ने खोज निकाला. वही लगातार दो दिनों से स्थानीय प्रशासन के द्वारा नौका एवं जाल के सहारे शव को निकालने का काफी प्रयास किया गया इसके बावजूद उसका शव नही मिल पाया. थाना प्रभारी पुनीत मिंज ने घटना की जानकारी एनडीआरएफ की टीम को मेल के द्वारा घटना जानकारी दी गयी है. वही आज सुबह एनडीआरएफ की टीम घटना स्थल कुगांव गांव पहुंची साथ में वीडियो दिनेश कुमार अंचल अधिकारी आशीष मंडल थाना प्रभारी पुनीत मिंज घटना स्थल पर मौजूद रहे वही एनडीआरएफ की टीम ने लगभग दो घंटे की मस्कत के बाद दो गोताखोर विकास एवम गुंजन की मदत से भिखुवा उरांव का शव तालाब से बाहर निकाला. वही पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल गुमला भेज दिया.