झारखंड » देवघरPosted at: मई 19, 2024 शादी के 12 साल बाद 2 बच्चो का पिता रचा रहा दूसरी शादी, पत्नी ने लगायी न्याय की गुहार
न्यूज11 भारत
मधुपुर/डेस्क: देवघर जिले के मधुपुर में शादी के 12 साल बाद दो बच्चों के पिता लालगढ़ मुहल्ले का कमरूल शेख दूसरी शादी कर रहा है. जिसको लेकर पत्नी सफेदा बीबी न्याय के लिए दर- दर की ठोकरे खा रहा है. सफेदा इस बाबत महिला थाना में लिरिवत शिकायत दी हैं. पीड़िता सफेदा बीबी ने दर्ज शिकायत में कहा है कि 12 साल पहले उसका विवाह लालगढ़ निवासी कमरूल शेख के साथ था. दंपति को दो बच्चा भी हुआ. अब पति दूसरी महिला से विवाह कि तैयारी कर रहा है. और पीड़ता को मारपीट क२ घर से बाहर कर दिया.