अनंत/न्यूज़11भारत
बेरमो/डेस्क: काशी हिंदू विश्वविद्यालय के गृह विज्ञान विभाग द्वारा 20-21 दिसंबर 2024 को आयोजित राष्ट्रीय संगोष्ठी में शालिनी कुमारी को "बेस्ट पेपर" अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. शालिनी कुमारी तेनुघाट के अधिवक्ता मनबोध डे की पुत्री हैं. शालिनी, डीएवी तेनुघाट से 12वीं और विशाखापटनम से स्नातक की पढ़ाई कर चुकी हैं. वर्तमान में जयपुर से होम साइंस में पीएचडी कर रही शालिनी अनाज पर शोध कर रही हैं.
शालिनी ने बताया कि "भारत 2047 सामुदायिक विज्ञान द्वारा समुदायों को मजबूत करना" विषय पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया था. इस संगोष्ठी में 8 राज्यों के प्रतिभागियों ने भाग लिया. समापन सत्र के मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीपाली सिंघी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रोफेसर अरुण कुमार ने उनके द्वारा प्रस्तुत पेपर को बेस्ट माना और उन्हें सम्मानित किया गया. संगोष्ठी में 12 तकनीकी सत्र आयोजित किए गए, जिनमें 300 शोध पत्र प्रस्तुत किए गए। इसमें 25 पेपर को सेलेक्ट किया गया.