मिथलेश कुमार/न्यूज़ 11भारत
बेरमो/डेस्क: अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के बैनर तले पेटरवार लीला जानकी पब्लिक स्कूल के प्रांगण में पेटरवार चित्रांश समिति के महिलाओं द्वारा हर्षोल्लास और सांस्कृतिक धरोहर को संजोते हुए रविवार को "सावन सह हरियाली महोत्सव" का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में कायस्थ समाज के विभिन्न वर्गों के लोगों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से सावन की मिठास और हरियाली का संदेश फैलाया.
महोत्सव की शुरुआत भगवान चित्रगुप्त की पूजा-अर्चना से हुई, जिसके बाद कायस्थ सामाज के महिलाओं द्वारा भजन, लोकगीत, कथक नृत्य और झूला गीत प्रस्तुत किए गए. बच्चों और महिलाओं द्वारा प्रस्तुत हरियाली थीम पर आधारित चित्रकला और मेहंदी प्रतियोगिता ने दर्शकों का दिल जीत लिया.
कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि के रूप में नीलम बक्सी, माला सहाय, उषा सिन्हा सहित कई बुजुर्ग महिलाएं उपस्थित रही, वहीं उत्सव से पहले कम उम्र की महिलाओं ने चरण स्पर्श कर अर्शीवाद ली और कार्यक्रम की शुरुवात की. वहीं नीलम बक्सी ने कहा सावन महीना महिलाओं के लिये काफी खास रहता हैं, महिलाएं अपने पति की कामना के लिये शिव उपवास भी रखती हैं. वहीं माला सहाय ने कहा सावन का महीना बड़ा ही मनमोहक होता हैं सभी जगह हरियाली ही हरियाली नजर आती हैं. साथ ही सावन महीना शिव की महिमा और जयकारों से वातावरण गूंजमान रहता हैं. वहीं उषा सिन्हा ने कहा यह महोत्सव न केवल हमारी सांस्कृतिक परंपराओं को जीवित रखने का माध्यम है, बल्कि हम समाज को हरियाली, पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक एकता का संदेश भी देना चाहते हैं.
कार्यक्रम के दौरान पौधारोपण अभियान भी चलाया गया, जिसमें सैकड़ों पौधे लगाए गए. साथ ही पर्यावरण संरक्षण की शपथ भी दिलाई गई.
वहीं इस कार्यक्रम का संचालन संध्या सिन्हा, प्रतियोगिता का संचालन पूजा सिन्हा और अथितियों की स्वातग रागिनी सिन्हा एवं स्वाति सिन्हा ने किया और कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों को सम्मानित किया गया.