Wednesday, Jul 2 2025 | Time 07:04 Hrs(IST)
झारखंड » हजारीबाग


रामनगर में कटकमदाग पुलिस की कार्रवाई, लाखों के चोरी के जेवरात जब्त

चोर और चोरी का सोना खपाने वाले सोनार को किया गिरफ्तार
रामनगर में कटकमदाग पुलिस की कार्रवाई, लाखों के चोरी के जेवरात जब्त
न्यूज़11 भारत/प्रशांत शर्मा 

हजारीबाग/डेस्क: कटकमदाग थाना क्षेत्र के रामनगर से पुलिस ने एक चोर और चोरी का सोना खपाने वाले सोनार को गिरफ्तार किया है. चोर शिवपुरी निवासी छोटू कुमार भुइयां उर्फ छेदी पिता मगरा भुइयां है. वहीं सोनार की पहचान दारू के तिलैया निवासी भोला प्रसाद सोनी पिता स्व राघो साव के रूप में हुई है. इस संबंध में पुलिस ने थाना कांड संख्या 195824 दर्ज किया है. पुलिस ने गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.

 

क्या है पूरा मामला

रामनगर निवासी आशीष रंजन पिता अशोक पाण्डेय के लिखित आवेदन के आधार पर कटकमदाग थाना कांड संख्या 195824 दर्ज किया गया. तकनीकी सहायता एवं गहन अनुसंधान के क्रम में चोरी कांड में संलिप्त अपराधकर्मी को गिरफ्तार किया. इसके पास से करीब 10 ग्राम सोना को बरामद किया गया. वहीं उसकी निशानदेही पर सोनार भोला प्रसाद सोनी के पास से चोरी का बेचा गया गहना करीब 63 ग्राम सोना तथा 254 ग्राम चांदी को बरामद किया.

 

जब्त सामान का विवरणी

मंगलसूत्र सोना 8 ग्राम, झुमका एक जोड़ा सोना 2 ग्राम, चिक सोना 16 ग्राम, अंगूठी सोना 3 ग्राम, अंगूठी सोना 3 ग्राम, नथिया सोना 3 ग्राम, मंगलसूत्र सोना 6 ग्राम, मांगटीका सोना 5 ग्राम, मंगलसूत्र सोना 4 ग्राम, चेन सोना 13 ग्राम, लॉकेट सोना 10 ग्राम, मछली चांदी 27 ग्राम, पायल चांदी 90 ग्राम, पायल चांदी वह जैसा 137 ग्राम, नीला रंग का जियोमी कम्पनी का मोबाईल 1 पीस, मोबाईल 1 पीस और काला रंग का छोटा बैग 1 पीस बरामद किया गया. छापामारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी थाना प्रभारी कटकमदाग पंकज सा कुमार, एसआई निशांत केरकेट्टा, रामदेव दास, जगदीश चन्द्र मुर्मू, सिपाही रुस्तम अली, तकनीकी जा शाखा एवं कटकमदाग थाना खा सशस्त्र बल.
अधिक खबरें
NGT के आदेश के बावजूद बरही में धड़ल्ले से चल रहा बालू का अवैध कारोबार
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:30 AM

एनजीटी के निर्देशों और रोक के बावजूद बरही प्रखंड में बालू का अवैध खनन और तस्करी बेरोकटोक जारी है. इसी क्रम में बरही अंचलाधिकारी अमित किस्कू के नेतृत्व में प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से बालू लदे छह ट्रैक्टरों को जब्त किया.

सड़क दुर्घटना में अज्ञात युवक की मौत, सीसीटीवी फुटेज में कैद हुआ घटना
जून 24, 2025 | 24 Jun 2025 | 9:13 AM

चौपारण थाना क्षेत्र के दनुआ मस्जिद के पास एक जिंदगी खामोशी से सड़क पर गिरकर बुझ गई. करीब रात 2 बजे, तेज रफ्तार में दौड़ती एक बाइक ने अचानक नियंत्रण खो दिया और गिरते ही एक युवक के सिर में गंभीर चोट लग गई.

बरही में आधी रात में गिरा घर का छत, दंपति की मौत
जून 23, 2025 | 23 Jun 2025 | 11:07 AM

बरही में अचानक घर की छत गिरने से दोनों पति-पत्नी की दबकर मौत हो गई. घटना बरही थाना अंतर्गत रसोईया धमना बाराटोला गांव का हैं. जहां रविवार बीती आधी रात में अचानक एक जर्जर घर का छत गिर गया. जिसमें दब कर एक दंपति की मौत हो गई.

भारी बारिश के बीच हजारीबाग सदर विधायक प्रदीप प्रसाद का जनसंपर्क, जलजमाव की समस्या पर त्वरित पहल
जून 19, 2025 | 19 Jun 2025 | 9:01 PM

हजारीबाग में गुरुवार को हुई लगातार भारी बारिश ने नगर निगम और एनएचएआई की तैयारियों की पोल खोल कर रख दी. नगर क्षेत्र के कई मोहल्लों और मुख्य सड़कों पर जलजमाव की स्थिति उत्पन्न हो गई, जिससे आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा.

NH19 के पास सियाराम बस हादसा, 10 लोग घायल
जून 19, 2025 | 19 Jun 2025 | 12:57 PM

बरही के गोरहर थाना क्षेत्र के गोरहर पुल के पहले NH 19 के पास सियाराम बस में दुर्घटना हो गया हैं.