राजेश कुमार विश्वकर्मा/न्यूज़11 भारत
पटना/डेस्क: निर्माणाधीन पटना-राजगीर टूरिस्ट वे पर शनिवार की अहले सुबह रफ्तार का कहर देखने को मिला. नालंदा जिले के तेलमर थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलमर बाजार के पास एक तेज रफ्तार हाईवा अनियंत्रित होकर बजरंगबली मंदिर में जा घुसी, जिससे मंदिर पूरी तरह धराशायी हो गया. हादसे में मंदिर परिसर में मौजूद एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया.
घटना को लेकर स्थानीय निवासी व पूर्व जिला पार्षद प्रत्याशी विक्की कुमार ने बताया कि हाईवा करौटा की ओर से तेज रफ्तार में आ रही थी, तभी वह संतुलन खो बैठी और मंदिर में सीधी टक्कर मार दी. हादसे के दौरान मंदिर में मौजूद तेलमर निवासी सागर बिन्द मलबे की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें इलाज के लिए तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया.हालांकि राहत की बात यह रही कि मंदिर में स्थापित बजरंगबली की मूर्ति को कोई क्षति नहीं पहुंची. चूंकि हादसा अहले सुबह हुआ, इस कारण बड़ी जनहानि टल गई. बताया जा रहा है कि मंदिर परिसर में प्राण प्रतिष्ठा के बाद मेला भी लगा हुआ था.हाईवा की टक्कर के बाद वह थोड़ी दूरी पर एक अन्य वाहन से टकराकर सड़क किनारे पलट गई.
तेलमर थाना अध्यक्ष शत्रुघ्न कुमार शाह ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और हाईवा चालक को हिरासत में ले लिया गया है. पूछताछ में चालक ने बताया कि उसे झपकी आ गई थी, जिसके कारण वह वाहन पर नियंत्रण नहीं रख सका.फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. आवेदन मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. हादसे के बाद स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश है और उन्होंने निर्माण स्थल पर उचित सुरक्षा व्यवस्था की मांग की है.