न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बागेश्वर धाम में 4 जुलाई को पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन से ठीक एक दिन पहले एक दुखद हादसा हुआ है. टीन शेड गिरने के कारण एक श्रद्धालु की मौत हो गई, जबकि आठ अन्य घायल हो गए हैं. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल छतरपुर में भर्ती किया गया है. हादसे में उत्तर प्रदेश के बस्ती जिले के निवासी श्यामलाल कौशल (50 वर्ष) की जान चली गई. श्यामलाल अपने दामाद राजेश कौशल के साथ बागेश्वर धाम दर्शन के लिए आए थे. हादसे में श्यामलाल का सिर टिन शेड से निकले लोहे के एंगल से लगने के कारण उनकी मौके पर ही मौत हो गई. शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा गया है.
घायलों की संख्या आठ बताई जा रही है, जिनमें राजेश, सौम्या, पारुल, और उन्नति समेत अन्य लोग शामिल हैं. इन सभी को अस्पताल में इलाज दिया जा रहा है. राजेश ने बताया कि उनका परिवार 4 जुलाई को धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन पर बागेश्वर धाम आकर दर्शन करने के लिए यहां आया था. गुरुवार सुबह जब सभी लोग शास्त्री के दर्शन के लिए तैयार हो रहे थे, तभी यह हादसा हुआ. मौजूद लोगों के अनुसार, श्रद्धालु बारिश से बचने के लिए टीन शेड की छांव में खड़े थे, तभी अचानक वह शेड गिर पड़ा और उसके नीचे लोग दब गए. इस अचानक हुए हादसे से भगदड़ मच गई, और कई लोग खुद को बचाने में सफल हुए, लेकिन अन्य इस दुर्घटना का शिकार हो गए. घायलों का इलाज चल रहा है, जबकि मृतक का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस हादसे ने बागेश्वर धाम में धीरेंद्र शास्त्री के जन्मदिन के उत्सव से पहले एक दुखद मोड़ ले लिया है.