Thursday, Aug 7 2025 | Time 05:52 Hrs(IST)
झारखंड


विनय चौबे समेत 8 लोगों पर ACB ने दर्ज की पीई, आरोपियों में विनय चौबे की पत्नी समेत परिजन और करीबी

विनय चौबे समेत 8 लोगों पर ACB ने दर्ज की पीई, आरोपियों में विनय चौबे की पत्नी समेत परिजन और करीबी
न्यूज़11 भारत

रांची/डेस्क:
 शराब घोटाले के मामले में मंगलवार को एसीबी ने निलंबित आईएएस अधिकारी विनय चौबे और उनके सहयोगियों के खिलाफ प्राथमिक जांच (पीई) दर्ज की है. अब आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने से संबंधित पहलुओं की जांच की जाएगी. इस प्रक्रिया में एक चेक पीरियड निर्धारित किया जाएगा, जिसमें यह देखा जाएगा कि कितने धनराशि को वैध तरीके से अर्जित और खर्च किया गया, साथ ही कितनी संपत्तियों की खरीद या निवेश किया गया है.

 

एसीबी को संदेह है कि शराब घोटाले में शामिल व्यक्तियों ने अवैध तरीके से धन जुटाया है. इसको लेकर एसीबी ने गोपनीय रूप से विनय चौबे, उनकी पत्नी स्वप्ना संचिता, शीपिज त्रिवेदी, उनकी पत्नी, विनय सिंह, उनकी पत्नी, और दो चार्टर्ड अकाउंटेंट उपेंद्र शर्मा और धनंजय कुमार की संपत्तियों की जांच शुरू की थी. जिससे एसीबी को यह जानकारी मिली थी कि विनय चौबे के करीबी लोगों के पास पांच संपत्तियां और तीन कंपनियां हैं. आय से अधिक संपत्ति अर्जित करने के आरोप में एसीबी ने पीई दर्ज कर आगे की जांच के लिए सरकार को प्रस्ताव भेजा. अनुमति मिलने पर एसीबी ने पीई दर्ज कर जांच प्रक्रिया आरंभ कर दी है.

 

एसीबी की जांच में एक नया तथ्य सामने आया है कि विनय सिंह द्वारा विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता के बैंक खाते में हर महीने 1.50 लाख रुपये ट्रांसफर किए जाते थे. प्रारंभिक जांच में यह भी पता चला है कि 2017 से 2023 के बीच विनय सिंह के खाते से लगभग सवा करोड़ रुपये का ट्रांसफर हुआ. जब ईडी ने विनय चौबे के खिलाफ छत्तीसगढ़ शराब घोटाले की जांच शुरू की, तब नेक्सजेन के संचालक विनय कुमार सिंह भी ईडी के रडार पर आ गए, जिसके बाद ये ट्रांसफर रुक गए.

 


 

एसीबी ने विनय कुमार सिंह को इस मामले में जानकारी इकट्ठा करने के लिए दो बार नोटिस भेजा, लेकिन वे एक बार भी पूछताछ में उपस्थित नहीं हुए. एसीबी के अधिकारियों के अनुसार, विनय चौबे और उनके आश्रितों की संपत्ति की जांच की जा रही है, साथ ही विनय कुमार सिंह के निवेश के पहलुओं पर भी जांच चल रही है. उल्लेखनीय है कि 20 मई को विनय चौबे को शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार किया गया था, और तब से वे न्यायिक हिरासत में हैं.

 

 


 


 


 


 

अधिक खबरें
'दहेज मुक्त झारखंड' की लातेहार जिला अध्यक्ष बनीं अधिवक्ता अस्मिता एक्का, सामाजिक बुराइयों के खिलाफ लड़ाई को मिलेगी नई मजबूती
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:22 PM

'दहेज मुक्त झारखंड' ने अधिवक्ता अस्मिता एक्का को लातेहार जिला अध्यक्ष नियुक्त किया है. संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिंधु मिश्रा और संस्थापक डॉ. आनंद कुमार शाही ने अस्मिता एक्का को सदस्यता प्रमाण पत्र प्रदान कर इसकी पुष्टि की है. यह सम्मान ग्रहण करने के बाद अधिवक्ता अस्मिता एक्का ने कहा, “दहेज प्रथा समाज को दीमक की तरह खोखलाकर रही

चंदवा भाजपा मंडल ने 'हर घर तिरंगा यात्रा' को लेकर कार्यशाला का किया आयोजन
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:12 PM

भारतीय जनता पार्टी मंडल चंदवा द्वारा हर घर तिरंगा कार्यक्रम की सफलता को लेकर मंडल उपाध्यक्ष विजय दुबे जी की अध्यक्षता मे बुधवार को भारतीय जनता पार्टी मंडल चंदवा के लातेहार मोड़ स्थित पथ निर्माण विश्रामागार (IB ) मे मंडल कार्यशाला आयोजित किया! सर्व प्रथम महापुरुषों के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर कार्यक्रम की शुरुआत

पीटीपीएस में आयोजित नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का खिताब राय बचरा ने जीता, फाइनल मैच 1- 0 से जीती
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:06 PM

पीटीपीएस जनता नगर के इमली ग्राउंड में चल रहे सांसद नमो फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच हुआ। इस नमो फुटबॉल टूर्नामेंट फाइनल मैच में राय बचरा की टीम ने 1- 0 से रसदा के टीम को हरा कर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया। टूर्नामेंट के मुख्य अतिथि विधायक रोशन लाल चौधरी, पार्षद सह सांसद प्रतिनिधि राजाराम प्रजापति, मुखिया किशोर कुमार महतो,

असुरा उच्च विद्यालय में विधिक जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 8:00 PM

झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार रांची के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकार पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा के तत्वाधान में दिनांक 06-08-25 को पीएलवी हेमराज निषाद एवं पीएलवी जया कुमारी रवि के द्वारा जागरूकता अभियान के दौरान पी एम श्री उत्क्रमित प्लस टू उच्च विद्यालय असुरा में विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया

पतरातू में दुर्गा पूजा समिति की हुई बैठक, भव्य और शांतिपूर्ण पूजा सम्पन्न कराने का लिया गया निर्णय
अगस्त 06, 2025 | 06 Aug 2025 | 7:54 PM

पतरातू वीणा टाकीज स्थित शिव मंदिर में बुधवार को दुर्गा पूजा समिति की बैठक संपन्न हुई. बैठक की अध्यक्षता अरुण कुमार ने की. बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि दुर्गा पूजा को भव्य व शांतिपूर्ण ढंग से मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक में समिति का पुनर्गठन भी किया गया. जिसमें अध्यक्ष मुनिलाल सिंह, उपाध्यक्ष अरूण प्रसाद ,सचिव मुकेश कुमार राणा,