झारखंड » जमशेदपुरPosted at: मई 25, 2025 बरसोल थाना क्षेत्र के पांचरुलिया में युवक ने किया आत्महत्या, वजह का नहीं चल पा रहा पता, जांच में जुटी पुलिस

न्यूज़11 भारत
जमशेदपुर/डेस्क: बरसोल थाना क्षेत्र के खंडामौदा पंचायत अंतर्गत पांचरुलिया गांव के मनोरंजन धड़ा के एकमात्र पुत्र प्रियलाल धड़ा उर्फ तूफान (उम्र 28) वर्ष ने अपने ही गांव के बड़ा तालाब के पास नीम पेड़ में साड़ी के सहारे फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया. घटना के बारे में मिली जानकारी के अनुसार मृतक युवक प्रियलाल धड़ा के घर में चचेरे भाई का शादी चल रहा है. शनिवार को शादी समारोह था जिसमें प्रियलाल बारात में भी शामिल हुआ था. परिजनों ने बताया कि बरात से वह रात के लगभग 1 बजे घर वापस आ गया था. परिजन शादी करवाकर घर वापस आए और आज पार्टी था. रविवार की सुबह जब घर में उसको नहीं पाया गया तो उसे फोन लगाए और उसे गांव में खोजबीन शुरू किया गया. खोजबीन के दौरान ग्रामीणों ने गांव के बड़ा तलाब के एक पेड़ में उसका शव झूलता हुआ देखे.फिर उसे देखकर परिजनों के पैरों तले जमीन खिसक गई. फिर ग्रामीणों ने तत्काल पंचायत के मुखिया पंचानन मुंडा को सूचना दी और मुखिया ने बरसोल थाना प्रभारी चंदन कुमार को घटना के बारे में सूचना दिया. सूचना पाकर बरसोल थाना के सब इंस्पेक्टर सिकंदर कुमार अपने दल बल के साथ मृतक के घर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर परिजनों से पूछताछ किया. फिर पुलिस ने पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए घाटशिला अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. वह अपने पीछे माता पिता समेत भरा पूरा परिवार छोड़कर चला गया. यह घटना से रो रो कर बुरा हाल है.