न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: शहर के व्यस्त मेन रोड स्थित सुधा कॉम्प्लेक्स में मंगलवार को नकली नोटों के साथ एक युवक को रंगे हाथों पकड़ा गया. आरोपी युवक नामकुम का रहने वाला है और सेकंड हैंड मोबाइल खरीदने के इरादे से दुकान पर पहुंचा था.
पुलिस सूत्रों के अनुसार, युवक के पास से ₹500 के कुल 8 नकली नोट बरामद किए गए हैं. जब उसने दुकानदार को ये नोट भुगतान के तौर पर दिए, तो नोटों की गुणवत्ता पर संदेह हुआ. सतर्क दुकानदार ने तुरंत लोअर बाजार थाना पुलिस को सूचना दी.
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर थाने ले गई. फिलहाल युवक से पूछताछ जारी है और नकली नोटों की सप्लाई से जुड़े किसी बड़े गिरोह के संकेतों की भी जांच की जा रही है. पुलिस ने बताया कि नकली नोटों के स्रोत का पता लगाने के लिए मामले की गहनता से जांच की जा रही है. जल्द ही इस मामले में और खुलासे होने की संभावना है.