न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: बैंकिंग लेन-देन को लेकर कई बार छोटी-छोटी गलतियां हो जाती है लेकिन कुछ गलतियां ऐसी होती है जो न केवल चौंकाती है बल्कि हंसी का कारण भी बन जाती हैं. हाल ही में एक ऐसी ही घटना सामने आई है, जिसमें एक महिला ने चेक पर कुछ ऐसा लिख दिया कि बैंक के कैशियर के होश उड़ गए.
संगीता नामक एक महिला IDBI बैंक में रूपए निकालने पहुंची और चेक भरा लेकिन चेक पर उसने जो लिखा वह कुछ असामान्य था. जहां रूपए को शब्दों में लिखना था, वहां महिला ने लिखा, "जितने रूपए बैंक में हो!" और संख्या में रूपए लिखने की जगह, उसने लिखा 'बैंक का सारा पैसा!" चेक तो असली दिख रहा था लेकिन महिला का यह मजेदार तरीका देख कैशियर भी चकरा गया. सोशल मीडिया पर यह चेक वायरल हो गया और लोग इस पर जमकर हंसी उड़ा रहे हैं. इंस्टाग्राम अकाउंट @smartprem19 पर इस चेक की फोटो वीडियो के रूप में पोस्ट की गई है, जिसमें महिला के इस अनोखे चेक को देखकर लोग हैरान हैं.
देखें Video