न्यूज़11 भारत
रांची/डेस्क: न्यूज़11 भारत में पुलिस की कार्रवाई को लेकर चौतरफा आलोचनाएं उठ रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन और बाबूलाल मरांडी ने इस कार्रवाई पर कड़ा विरोध जताया और कई सवाल उठाए. इस मामले पर चंपाई सोरेन ने कहा "कर्मचारियों को डराने और ब्रॉडकास्टिंग रोकने का प्रयास किया गया. मामला कार्यलय के भीतर एक छोटे से एरिया से संबंधित था लेकिन क्या इस तरह से मीडिया की आवाज दबाई जाएगी? क्या सच दिखाना गुनाह है? क्या सरकार की नाकामियों को जनता तक पहुंचाना अपराध हैं?"
इस बीच बाबूलाल मरांडी ने भी इस मुद्दे पर अपने विचार व्यक्त किए और कहा "कल झारखंड के प्रतिष्ठित न्युज चैनल @news11bharat के दफ्तर में पुलिस द्वारा की गई जबरन कारवाई और ब्रॉडकास्टिंग रोकने का प्रयास मीडिया की स्वायत्तता पर हमला है. स्वस्थ लोकतंत्र में ऐसी घटनाओं का कोई स्थान नहीं. सरकार और पुलिस प्रशासन को अपनी आलोचनाओं से घबराकर ऐसी निंदनीय हरकत करने से गुरेज करना चाहिए."
पूर्व मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का ट्वीट
पूर्व मुख्यमंत्री बाबूलाल मरांडी का ट्वीट